Hindi NewsIndia NewsPakistan Saudi Arabia defence deal target Israel Khwaja Asif says PAK nuclear program can be made available to saudi
जरूरत पड़ी तो सऊदी अरब को परमाणु हथियार भी देंगे, नए रक्षा समझौते पर बोला पाकिस्तान

जरूरत पड़ी तो सऊदी अरब को परमाणु हथियार भी देंगे, नए रक्षा समझौते पर बोला पाकिस्तान

संक्षेप: सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए हाल ही में में रक्षा समझौते पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा है कि देश अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर इस समझौते के प्रभावों का अध्ययन करेगा।

Fri, 19 Sep 2025 04:59 PMJagriti Kumari एपी, दुबई
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हाल ही में एक अहम रक्षा समझौता हुआ है। इस ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते के मुताबिक इनमें से किसी भी देश पर हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा। यह समझौता कतर में इजराइली हमले के कुछ ही दिनों के भीतर हुआ है, और ऐसे में इस स्ट्रैटेजिक म्युचुअल डिफेंस एग्रीमेंट को सीधे तौर पर इजरायल के विरुद्ध लक्षित बताया जा रहा है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह भी कह दिया है कि समझौते के तहत जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान सऊदी अरब को अपने परमाणु कार्यक्रम का एक्सेस भी देगा।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ की गुरुवार देर रात जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैं। इंटरव्यू में आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान को परमाणु हथियारों से मिलने वाली प्रतिरोधक क्षमता सऊदी अरब को उपलब्ध कराई जाएगी? इस पर पाक रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं पाकिस्तान की परमाणु क्षमता के बारे में एक बात स्पष्ट कर दूं, यह क्षमता बहुत पहले ही स्थापित हो गई थी जब हमने परीक्षण किए थे। तब से हम तैयार हैं। हमारे पास जो कुछ भी है, और जो भी क्षमताएं हैं, वे इस समझौते के अनुसार सऊदी अरब को उपलब्ध कराई जाएंगी।”

गौरतलब है कि सऊदी अरब लंबे समय से पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा रहा है। इस समझौते पर बात करते हुए पाकिस्तान के एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल फिरोज हसन खान ने कहा है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को बहुत मदद दी है। ब्रिगेडियर ने कहा, “सऊदी अरब ने हमें बहुत आर्थिक मदद दी जिससे हमारा परमाणु कार्यक्रम जारी रह सका, खासकर जब हमारे देश पर बहुत प्रतिबंध लगे थे।" परमाणु हथियार बनाने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे।

ये भी पढ़ें:भारत और हमारे चलते यह समझौता हुआ; पाक और सऊदी की डील पर बोला इजरायल

रक्षा समझौते में क्या?

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो समझौते के तहत किसी भी एक देश पर हमले को दोनों के खिलाफ हमला माना जाएगा। बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी। बयान के अनुसार, ‘‘किसी भी देश के विरुद्ध किसी भी आक्रमण को दोनों के विरुद्ध आक्रमण माना जायेगा।’’ बयान के मुताबिक यह समझौता सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच लगभग आठ दशक से चली आ रही ऐतिहासिक साझेदारी पर आधारित है और यह भाईचारे और इस्लामी एकजुटता के बंधनों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच साझा रणनीतिक हितों और घनिष्ठ रक्षा सहयोग पर आधारित है। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और रणनीतिक संबंधों और साझा हितों के कई विषयों की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ें:एक को भारत का डर, दूसरे को इजरायल से खतरा; पाक-सऊदी रक्षा समझौते की मजबूरी समझिए

भारत की प्रतिक्रिया

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए, भारत ने कहा जी कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर इस कदम के प्रभावों का अध्ययन करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सभी क्षेत्रों में व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।