दुर्भाग्यपूर्ण था पहलगाम हमला, लेकिन भारत ने... पाक PM शरीफ ने इस मुस्लिम देश में उगला जहर
22 अप्रैल को भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में एक भयावह आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाक स्थिति आतंकियों के अड्डे उड़ाए थे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुस्लिम देश अजरबैजान में बैठकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम में हुए "दुखद" आतंकी हमले का इस्तेमाल "अकारण और लापरवाह" दुश्मनी दिखाकर क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने के लिए किया। शहबाज शरीफ ने ये बयान अजरबैजान में आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन के दौरान दिया, जहां उन्होंने एक बार फिर कश्मीर मुद्दा भी उठाया।
शरीफ ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में "निर्दोष लोगों के खिलाफ बर्बरता" की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान हर उस अत्याचार के खिलाफ है, जो किसी भी देश में मासूम नागरिकों पर किया जाए- फिर वह गाजा हो, कश्मीर हो या ईरान। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई गई अकारण और लापरवाह शत्रुता क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने की एक और कोशिश थी।”
पहलगाम हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'
22 अप्रैल को भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में एक भयावह आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की जान चली गई थी। यह हालिया वर्षों में कश्मीर में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के भीतर चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंपों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने कई ड्रोन हमलों की शुरुआत की, लेकिन भारत ने भी सख्ती से इसका मुकाबला किया। यह तनाव मई 10 को समाप्त हुआ, जब पाकिस्तान ने भारत से संघर्षविराम के लिए संपर्क किया। तब तक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। कई सैन्य चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया था।
गाजा और ईरान का जिक्र
शरीफ ने अपने भाषण में इजरायल की हालिया कार्रवाई की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गाजा और ईरान में निर्दोष लोगों पर हो रहे हमलों की भी कड़ी निंदा करता है। ज्ञात हो कि जून में इजरायल ने "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए जोरदार हवाई हमले किए थे। इस संघर्ष में 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 12 दिन बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम हुआ। शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान हर उस ताकत के खिलाफ खड़ा है जो निर्दोष लोगों पर बर्बरता करती है- चाहे वह गाजा में हो, कश्मीर में या ईरान में।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।