पाकिस्तान के ISI चीफ रहे फैज हमीद हिरासत में; कोर्ट मार्शल की तैयारी, लगे बेहद गंभीर आरोप
- पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग की ओर से कहा गया, ‘पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए यह कदम उठाया गया। लेफ्टिनेंट के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सत्यता का पता लगाया जाएगा।’
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को हिरासत में लिया गया है। आवास योजना घोटाले के सिलसिले में आर्मी की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग की ओर से कहा गया, 'पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए यह कदम उठाया गया। लेफ्टिनेंट के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सत्यता का पता लगाया जाएगा। फिलहाल, पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।'
फैज हमीद के खिलाफ सेवानिवृत्ति के बाद भी पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए हैं। इसे लेकर फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है। पाकिस्तान में प्राइवेट हाउसिंग स्कीम टॉप सिटी की ओर से हमीद के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। यह दावा किया गया कि उन्होंने उसके मालिक मोइज खान के कार्यालयों और आवास पर छापेमारी की थी। मालूम हो कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद को 2019 से 2021 तक जासूसी एजेंसी का नेतृत्व करते समय बेहद शक्तिशाली माना जाता था।
सत्ता के दुरुपयोग के आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने हमीद के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में जांच समिति का गठन किया था। इस कमेटी का गठन तब किया गया, जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में अहम आदेश में दिया था। इसमें कहा गया कि हमीद के खिलाफ बेहद गंभीर प्रकृति के आरोप लगे हैं। ऐसे में इन्हें अनदेखा नहीं छोड़ा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वे सही साबित हुए तो यह देश के संस्थानों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने वाले होंगे। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने हाउसिंग सोसाइटी के मालिक को पूर्व स्पाईमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए रक्षा मंत्रालय से संपर्क करने को कहा था। बीते मार्च में रावलपिंडी की अदालत ने इस मामले में पूर्व आईएसआई प्रमुख के भाई नजफ हमीद को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।