Hindi Newsविदेश न्यूज़NASA SpaceX mission to bring back Sunita Williams postponed suffered setback few hours before launch

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को लेने जा रहा नासा का मिशन स्थगित, लॉन्च से चंद घंटे पहले लगा झटका

  • यह मिशन 12 मार्च 2025 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च होने वाला था, लेकिन लॉन्च पैड पर हाइड्रोलिक्स से संबंधित समस्या के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को लेने जा रहा नासा का मिशन स्थगित, लॉन्च से चंद घंटे पहले लगा झटका

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बुधवार को नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को स्थगित करने की घोषणा की। इससे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी में देरी हो गई है। यह मिशन इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के स्थान पर एक नई टीम को भेजने के लिए निर्धारित था, लेकिन लॉन्च से चार घंटे पहले इंजीनियरों को रॉकेट के एक महत्वपूर्ण हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी मिली।

दरअसल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान इन अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए तैयार किया गया था। क्रू-10 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजा जाना था, और वापसी में सुनीता विलियम्स और विल्मोर को लाना था। यह मिशन 12 मार्च 2025 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च होने वाला था, लेकिन लॉन्च पैड पर हाइड्रोलिक्स से संबंधित समस्या के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। नासा और स्पेसएक्स ने अभी तक नई लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक, रॉकेट की लॉन्चिंग से ठीक पहले, तकनीशियन ग्राउंड हाइड्रोलिक सिस्टम की जांच कर रहे थे। यह प्रक्रिया रॉकेट को लॉन्च पैड पर सुरक्षित रखने वाले दो में से एक आर्म को रिलीज करने के लिए आवश्यक होती है। नासा के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने बताया, "यह समस्या ग्राउंड साइड हाइड्रोलिक सिस्टम में थी, जबकि रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह ठीक थे।"

लॉन्च कैप्सूल में बैठ चुके चारों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतिम निर्णय के लिए इंतजार करना पड़ा। लॉन्च काउंटडाउन के एक घंटे से भी कम समय शेष रहते स्पेसएक्स ने मिशन को टालने का फैसला लिया। हालांकि, अभी नई लॉन्च तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिया कि अगला प्रयास गुरुवार रात तक हो सकता है।

क्रू-10 के पहुंचने के बाद विलियम्स और विलमोर की वापसी

क्रू-10 के अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के बाद, वहां पहले से मौजूद दो अंतरिक्ष यात्रियों – सुनीता विलियम्स और बट्च विलमोर – को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों पिछले साल जून में आईएसएस पहुंचे थे, लेकिन बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन्हें अतिरिक्त समय तक स्टेशन पर रहना पड़ा। नासा ने स्टारलाइनर को बिना किसी यात्री के वापस लाने का फैसला किया और विलियम्स तथा विलमोर की वापसी स्पेसएक्स के जरिए कराने की योजना बनाई।

क्रू-10 के प्रमुख अंतरिक्ष यात्री

क्रू-10 मिशन की कमान नासा की ऐनी मैकक्लेन संभालेंगी, जबकि निकोल आयर्स पायलट की भूमिका में होंगी। इस मिशन में जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के तकुया ओनिशी और रूस की स्पेस एजेंसी रोसकोसमोस के किरिल पेसकोव भी शामिल हैं। आयर्स और पेसकोव पहली बार अंतरिक्ष यात्रा करेंगे, जबकि मैकक्लेन और ओनिशी का यह दूसरा मिशन होगा।

क्रू-10 के स्टेशन पहुंचने के बाद कुछ दिनों तक आईएसएस पर दोनों क्रू दल एक साथ मौजूद रहेंगे। इसके बाद, विलियम्स और विलमोर नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ वापसी की यात्रा करेंगे। हालांकि, फ्लोरिडा के तट के पास खराब मौसम के चलते उनकी वापसी और अधिक विलंबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स के सामने खड़ी हो गई नई टेंशन, पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट ने सब बताया
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने एलन मस्क को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- मुझे लगता है अभी...

16 मार्च तक आने वाली थीं सुनीता विलियम्स

नासा के अधिकारियों ने बताया कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर क्रू-9 के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में 16 मार्च 2025 को पृथ्वी पर लौटने वाले थे। अब इस देरी से उनकी वापसी अनिश्चित हो गई है। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने हाल ही में आईएसएस से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे इस लंबे प्रवास के लिए तैयार हैं और वैज्ञानिक प्रयोगों में योगदान दे रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी में बार-बार देरी ने स्थिति को जटिल बना दिया है।

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पहले दावा किया था कि उनकी कंपनी पिछले साल ही अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकती थी, लेकिन कथित तौर पर बाइडेन प्रशासन ने इसे रोक दिया था। हालांकि, विल्मोर ने इस दावे को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है। नासा ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें