Hindi Newsविदेश न्यूज़NASA and Boeing clash over bringing back Sunita Williams and Butch Wilmore, Musks company will bring them back

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर क्यों भिड़े नासा और बोइंग, मस्क की कंपनी लाएगी वापस

  • सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा ने बोइंग की जगह स्पेसएक्स पर भरोसा जताया है, स्पेसएक्स और बोइंग के बीच में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा चलती है। बोइंग ने दावा किया था की उसका विमान स्टारलाइनर दोनों को लाने में सक्षम है जिसका नासा ने विरोध किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:33 PM
share Share

अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सुनीता विलियम्स के फरवरी 2025 तक वापस पृथ्वी पर लौटने की संभावना है। बोइंग कंपनी के यान स्टारलाइनर से अंतरिक्ष यात्रा पर गई सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा ने बोइंग की प्रतिस्पर्धी कंपनी स्पेसएक्स पर भरोसा जताया है। दरअसल, बोइंग के लिए यह अंतरिक्ष क्षेत्र के अपने प्रतिद्वंदी से और पिछड़ने वाली बात है। इसलिए जब वह नासा से अधिकारियों के साथ मीटिंग में आए तो उन्होंने स्टारलाइनर के जरिए ही अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने पर जोर दिया।

कंपनी स्पेसएक्स की तरह ही लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा कराने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। स्पेसएक्स इस काम को पिछले कुछ सालों से कर रहा है। ऐसे में जब नासा ने स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का जिम्मा सौंपा तो कंपनी ने इस विचार को आगे बढ़ाया कि हम उन दोनों को वापस लाने में सक्षम हैं। लेकिन नासा ने उनके इस दावे की हवा निकालते हुए कहा कि हीलीयम लीक और थ्रस्टर्स की खराबी के चलते हम स्टारलाइनर पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते और सुनीता और विल्मोर की अंतरिक्ष से लाने में पहले ही देर हो चुकी है, इसलिए यह काम स्पेसएक्स के द्वारा ही किया जाएगा।

बोइंग के दावों को नासा ने बताया बेतहासा गैर-जिम्मेदाराना

30 अगस्त को न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक नासा और बोइंग के अधिकारियों के बीच चल रही एक मीटिंग में तीखी नोकझोंक हुई। इस बातचीत के बाद नासा के एक अधिकारी ने बताया कि इस बातचीत के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि स्टारलाइनर से अंतरिक्ष यात्रियों के वापस लाने के बोइंग के दावें एक दम गैर-जिम्मेदाराना है। इस मीटिंग के बाद यह तय हो चुका है कि स्पेसएक्स ही उनको वापस लेकर आएगा।

नासा की तरफ से कहा गया कि हमनें उन्हें स्पष्ट कर दिया कि हम किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, अगर किसी भी बात में कोई संशय है तो हम वह नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते की अंतरिक्ष यात्रियों के साथ कोई भी अनहोनी हो। बोइंग परिणाम से खुश नहीं था लेकिन हमें यह कदम उठाना ही पड़ेगा। इसके अलावा बोइंग के बिना चालक दल वाले स्टारलाइनर की वापसी सितंबर में निर्धारित कर दी गई है।

 इससे पहले, विलियम्स और विलमोर ने 5 जून से अपनी अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत की थी। इन्हें केवल आठ दिन अंतरिक्ष में बिताने थे लेकिन यान में खराबी के चलते यह अभी तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं। नासा यान में खराबी और बातें छिपाने का आरोप लगाते हुए पेंटागन से सिफारिश की थी कि बोइंग के ऊपर जुर्माना लगाया जाए। अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नासा उनके वापस लौटने की तारीख को बढ़ा कर फरवरी 2025 कर दिया। स्पेसएक्स को ही अब सुनीता और विल्मोर की घर वापसी के लिए आशा की किरण माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें