मानसिक रूप से हार चुके हैं नरेंद्र मोदी, चुनावी नतीजों का है असर... अमेरिका में बोले राहुल गांधी
- राहुल गांधी इस समय दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। यहां उन्होंने ओवरसीज कांग्रेस की बैठकों को संबोधित किया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि आम चुनावों में बीजेपी के लिए मनमाफिक नतीजे ना आने के बाद से वे मनोवैज्ञानिक रूप से फंस गए हैं। राहुल गांधी इस समय दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। यहां एक बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पार्टी फिर भी नरेंद्र मोदी के विचार को खत्म करने में कामयाब रही।
राहुल ने दावा किया कि पीएम मोदी चुनाव परिणामों को स्वीकार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा, "यह साफ दिखता है जब आप प्रधानमंत्री को संसद में देखते हैं। वे मनोवैज्ञानिक रूप से फंस गए हैं और वे इसे स्वीकार नहीं कर पाते वे समझ नहीं पाते कि यह कैसे हुआ।" राहुल ने कहा, "मैं लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देख रहा था। चुनाव के दौरान एक समय पर हम अपने कोषाध्यकाश के साथ बैठे। उन्होंने कहा, हमारे बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने बैंक खातों के फ्रीज होने के बाद भी चुनाव लड़ा और मोदी के विचार को खत्म कर दिया।"
प्रधानमंत्री मोदी टूट गए थे - राहुल
प्रधानमंत्री मोदी पर एक और निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें पता था कि जब मोदी ने दावा किया कि वे सीधे भगवान से बात कर सकते हैं तब वे टूट गए थे। राहुल ने कहा, "प्रचार अभियान के बीच मोदी को नहीं लगा कि वे 300-400 सीटों के करीब हैं। यह बहुत स्पष्ट था। प्रधानमंत्री के अंदर यह अंदरूनी बात चल रही थी जिसे मैं देख सकता था। वे (पीएम मोदी) कई सालों तक गुजरात में रहे, कभी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना नहीं किया और भारत के प्रधानमंत्री बन गए। और अचानक यह विचार टूटने लगा।" राहुल गांधी ने आगे कहा, "जब उन्होंने कहा कि मैं सीधे भगवान से बात करता हूं, तो हम जानते थे कि हमने उन्हें तोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी मानसिक रूप से हार चुके हैं।" राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने सुनिश्चित किया कि मोदी की सत्ता ढह जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।