गाजा का बदला इन दो नामी कंपनियों से ले रहे मुस्लिम देशों के लोग, धड़ाम से गिरी सेल
- मुस्लिम देशों में इन कंपनियों के बायकॉट का अभियान चल रहा है। इन्हें मुस्लिम कट्टरपंथी विचारक अमेरिका और इजरायल की कंपनियां बताते हुए बायकॉट की अपील कर रहे हैं। इसके कारण मिस्र, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलयेशिया और तुर्की जैसे तमाम देशों में स्थानीय ब्रांड्स की बिक्री बढ़ गई है।
दुनिया भर में कोका कोला और पेप्सिको ड्रिंक्स के बड़े ब्रांड माने जाते हैं। इनका बाजार अमेरिका, यूरोप से लेकर एशिया में भारत, चीन जैसे देशों तक है। इसके अलावा मिस्र से पाकिस्तान तक इस्लामिक देशों में भी इनका बड़ा बिजनेस रहा है, लेकिन अब दिन बदल रहे हैं। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के चलते इन कंपनियों को बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है। मुस्लिम देशों में इन कंपनियों के बायकॉट का अभियान चल रहा है। इन्हें मुस्लिम कट्टरपंथी विचारक अमेरिका और इजरायल की कंपनियां बताते हुए बायकॉट की अपील कर रहे हैं। इसके कारण मिस्र, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलयेशिया और तुर्की जैसे तमाम देशों में स्थानीय ब्रांड्स की बिक्री बढ़ गई है।
मिस्र की बात करें तो यहां स्थानीय ब्रांड V7 की सेल में तीन गुना तक इजाफा हुआ है। वहीं कोका कोला और पेप्सिको के सेल में इस वर्ष गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं बांग्लादेश में तो कोका कोला को बायकॉट के विरुद्ध लाए अपने एक ऐड कैंपेन को ही वापस लेना पड़ गया। वहीं मिडल ईस्ट के देशों में तेजी से ग्रोथ कर रही पेप्सिको के कारोबार में अक्टूबर के बाद से तेज गिरावट दर्ज हुई। यही हाल पाकिस्तान का भी है। पाकिस्तान में कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव सुनबल हसन ने अप्रैल में अपनी शादी के मेन्यू से कोक और पेप्सी को अलग ही रखा।
हसन ने कहा कि मेरी यह सोच थी कि कोक और पेप्सी पर खर्च होने वाली रकम तो अमेरिका और इजरायल के पास ही जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि इनके बायकॉट से ही सही, लेकिन हम इनके फंड को रोकने में कुछ मदद कर सकें। वह कहती हैं कि इसी कारण से मैंने अपनी शादी में मेहमानों को Cola Next ब्रांड की ड्रिंक्स परोसी, जो पाकिस्तान का ही है। वह अकेली नहीं हैं। पाकिस्तान में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है। मार्केट रिसर्चर नील्सन आईक्यू के अनुसार मध्य पूर्व में इन दोनों कंपनियों की सेल में 7 पर्सेंट की कमी आई है। यह गिरावट साल की पहली छमाही में दर्ज की गई है।
पाकिस्तान के डिलिवरी ऐप Krave Mart का कहना है कि देश में कोका कोला और पेप्सिको की सेल घटी है तो वहीं स्थानीय ब्रांड Cola Next और Pakola की सेल में इजाफा हुआ है। इन कंपनियों की हिस्सेदारी अब ड्रिंक्स मार्केट में 12 फीसदी के करीब हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।