Hindi Newsविदेश न्यूज़Megann Gibson pleaded guilty of misconduct and cannabis
गैंगस्टर के साथ फोन पर गंदी बात करती थी महिला जेल अधिकारी, अश्लील पत्र भी मिले

गैंगस्टर के साथ फोन पर गंदी बात करती थी महिला जेल अधिकारी, अश्लील पत्र भी मिले

संक्षेप: महिला अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर से कुछ नकदी मिली है। उसे सजा सुनाई जानी थी, लेकिन सुनवाई स्थगित होने के कारण अब नवंबर में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभियोजक लुईस राइक ने कोर्ट को बताया है कि एक पत्र से पता चला है कि अपराधी ने वेप के लिए गिब्सन का धन्यवाद किया और किस का जिक्र किया।

Fri, 15 Aug 2025 12:44 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

खूंखार गैंगस्टर के प्यार में पड़ी एक महिला जेल अधिकारी को अब हवालात का सामना करना पड़ सकता है। मामला ब्रिटेन का है। खबर है कि यहां जेल ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी को अपराधी के साथ फोन पर अश्लील बातें और पत्रों के लेनदेन का दोषी पाया गया है। हालांकि, उसे सजा नवंबर में सुनाई जाएगी। इसके अलावा पुलिस को घर पर तलाशी के दौरान गांजा और कुछ नकदी भी बरामद की गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट योर्कशर के एचएम प्रिजन वीलस्टन में काम करने के दौरान 26 साल की मेगन गिब्सन नाम की अधिकारी एक अपराधी के साथ अनैतिक संबंधों में पड़ गई। खबर है कि गिब्सन की मदद से अपराधी सी श्रेणी के जेल के की प्रतिबंधित हिस्सों तक भी पहुंच गया। इसके अलावा महिला ने अपराधी के पुनर्वास आवास पर भी उससे मुलाकात की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, गिब्सन ने अपराधी की मां को 900 से ज्यादा संदेश भेजे थे। आरोप थे कि महिला अधिकारी ने अपराधी से फोन सेक्स किया है। खास बात है कि वीलस्टन कारागार में करीब 900 बंदी हैं। अभियोजक लुईस राइक ने कोर्ट को बताया है कि एक पत्र से पता चला है कि अपराधी ने वेप के लिए गिब्सन का धन्यवाद किया और किस का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए या नहीं।' उन्होंने कहा, 'पत्रों में लिखी बातों से ऐसा लग रहा है कि ऐसा हुआ है।' उन्होंने कहा, 'जेल में अपराधी के साथ यह अनैतिक संबंधों का मामला है, जिनमें यौन गतिविधियों की बातों का जिक्र करते कई पत्र शामिल हैं।' खबर है कि गैंगस्टर बड़े अपराध गुट का हिस्सा है।

महिला अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर से कुछ नकदी मिली है। उसे सजा सुनाई जानी थी, लेकिन सुनवाई स्थगित होने के कारण अब नवंबर में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।