Hindi Newsविदेश न्यूज़man hide bomb in the bathroom has injured three people used to be happy after the explosion

बाथरूम में छिपा देता था बम, तीन लोगों को कर चुका है घायल; वजह कर देगी हैरान

  • एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने कार वॉश के बाथरूम में टॉयलेट सीट के नीचे बम छिपाए। बम के विस्फोट से तीन लोग घायल हो गए हैं। इसके लिए आरोपी पर 50 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

बाथरूम में छिपा देता था बम, तीन लोगों को कर चुका है घायल; वजह कर देगी हैरान
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

अमेरिका के टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने स्थानीय कार वॉश के बाथरूम टॉयलेट सीट के नीचे विस्फोटक छिपाए थे। इस विस्फोटक के कारण दो महिलाएं और एक युवती घायल हो गईं। कथित तौर पर विस्फोटकों में फटने से उस शख्स को खुशी मिलती थी।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 46 वर्षीय पॉल मोसेस एल्डेन पर आरोप है कि उसने सैन एंटोनियो क्षेत्र में तीन अलग-अलग बाथरूमों में दबाव डालने पर फटने वाले विस्फोटों को छिपाया था। एल्डेन इन विस्फोटकों को टॉयलेट की सीट के नीचे छिपाता और विस्फोट होने का इंतजार किया करता। पुलिस ने बताया कि पहला विस्फोट 20 जुलाई को एल्डेन के गृहनगर हेलोट्स में स्थित एक कार वॉश टब के बाथरूम में हुआ।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा कैमरों में एल्डेन को बाथरूम में अंदर-बाहर जाते हुए देखा गया। कैमरों के फुटेज के अनुसार, एक महिला जब शौचालय का उपयोग करने गई तो वहां एक छोटा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के परिणामस्वरूप महिला घायल हो गई। इसके कुछ ही मिनटों बाद एक अन्य बाथरूम में भी एक युवती को विस्फोट का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने दोनों बाथरूमों से छोटे पटाखों के भौतिक साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, एल्डेन को सुरक्षा कैमरों में बाथरूम में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके अलावा, एल्डेन को लॉबी में बैठे हुए भी देखा गया, जहां वह अपने शिकार के प्रवेश का इंतजार कर रहा था, जैसे ही विस्फोट होता एल्डेन वहां से चला गया।

इस मामले के तहत कार वॉश के कर्मचारियों ने अपराधी की पहचान में सहायता की। उसने बताया कि एल्डेन नियमित रूप से कार वॉश पर आता था और उसके पास मेंबरशिप कार्ड भी था। कार वॉश के प्रवक्ता ने इस मामले में एसएपीडी और आगजनी जांचकर्ताओं की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि वे पूरी तरह से सहयोग करेंगे। एल्डेन पर लापरवाही से नुकसान पहुंचाने और शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। उसकी जमानत राशि 50,000 डॉलर निर्धारित की गई थी और उसे उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें