Notification Icon

निकला था पेजर धमाके में जान गंवाए बच्चे का जनाजा, तभी वॉकी-टॉकी में हुआ विस्फोट; देखें VIDEO

  • पेजर धमाके में जान गंवा चुके बच्चे का जनाजा निकला था तभी वॉकी-टॉकी में विस्फोट हो गया। इस घटना से जुड़ा खौफनाक वीडियो सामने आया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:49 PM
share Share

लेबनान में पेजर के जरिए एक के बाद एक धमाके होने के बाद अब वॉकी-टॉकी से हुए धमाकों ने एक बार फिर लोगों को हिला कर रख दिया है। मंगलवार को हुए पेजर धमाकों में कम से कम 12 लोगों की जान गई और 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अब एक और धमाकों की कड़ी में 9 और लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इन धमाकों से जुड़ा वीडियो अब इंटरनेट पर सामने आया है।

लेबनान सरकारी मीडिया के मुताबिक ये धमाके राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वॉकी-टॉकी में हुए। इसके अलावा दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में भी ऐसे ही धमाकों की खबर आई है। लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी का कहना है कि कुछ जगहों पर सोलर पैनल सिस्टम में भी धमाके हुए जिससे छोटी-मोटी आग लग गई जिसे बाद में बुझा लिया गया। इन हादसों में एक बच्ची के घायल होने की भी जानकारी है।

 

धमाका उस वक्त हुआ जब मंगलवार को हुए पेजर धमाके में मारे गए तीन हिजबुल्लाह सदस्यों और एक बच्चे का जनाजा निकला था। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जनाजे के वक्त धमाके की आवाज सुनाई दी। अब इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। वहीं दक्षिणी तटीय शहर सिदोन में भी धमाके की खबर आई है जहां एक कार और मोबाइल की दुकान को नुकसान पहुंचा। 

मंगलवार के धमाके पेजर में हुए थे जिनका इस्तेमाल लेबनानी समूह कर रहा था जबकि बुधवार के धमाके फोन, लैपटॉप और वॉकी-टॉकी में हुए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान में हुए ताजा धमाकों में शामिल वॉकी-टॉकी जापान में बनाई गई थी। वॉकी टॉकी की तस्वीरों की जांच के बाद रॉयटर्स ने पाया कि इनमें 'ICOM' ब्रांड और 'मेड इन जापान' का लेबल था। ICOM एक जापान स्थित रेडियो कम्युनिकेशन और टेलीफोन कंपनी है। रॉयटर्स ने ICOM से इस मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क किया लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

मंगलवार को हुए पहले धमाकों में 12 लोगों की जान गई थी जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे और करीब 3000 लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन पेजरों में छोटे-छोटे आरडीएक्स विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे जिन्हें दूर से कंट्रोल किया गया। इन धमाकों के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, इजरायल ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही नकारा है। खतरों को भांपते हुए इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा पर और ज्यादा सैनिक तैनात करना शुरू कर दिया है ताकि किसी भी खतरे से निपटा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें