जो बाइडेन को मात देने वाले 'महारथी' डोनाल्ड ट्रंप कैसे चूक गए, कमला हैरिस ने चटा दी धूल; अब आगे क्या
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 90 मिनट चली बहस के दौरान कमला हैरिस हर मौकों पर ट्रंप पर भारी दिखीं। ट्रंप अपने ही कई बयानों से बैकफुट पर नजर आए। कैसे ट्रंप चूक गए और कमला हैरिस के हाथों मात खा गए। अब आगे क्या होगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को पहली बहस में चारों-खाने चित किया तो आधे से अधिक अमेरिकियों ने मान लिया कि अगले राष्ट्रपति ट्रंप हो सकते हैं। हालांकि चमत्कारिक रूप से तीन महीने पहले ही रेस में उतरी भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अपनी पहली डिबेट में 'महारथी' ट्रंप को धूल चटा दी। ट्रंप जो पहले, कमला हैरिस को अपने सामने कुछ न कहकर उनकी लगातार खिल्ली उड़ा रहे थे और दावा कर रहे थे कि कमला हैरिस से उनका कोई मुकाबला नहीं। बुधवार को पेन्सिलवेनिया में 90 मिनट चली बहस के दौरान कमला हैरिस हर मौकों पर ट्रंप पर भारी दिखीं। ट्रंप अपने ही कई बयानों से बैकफुट पर नजर आए। हैरिस अमेरिकी विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, सीमा सुरक्षा और गर्भपात जैसे विषयों पर ट्रंप को घेरने में कामयाब रही।
बाइडेन को मात देकर महारथी बनकर उभरे ट्रंप
तीन महीने पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सामने 81 वर्षीय जो बाइडेन थे, तो उम्र का हवाला देते हुए अमेरिकियों और डेमोक्रेट सांसदों तक ने बाइडेन को घेरा। 55 दिन पहले ट्रंप और बाइडेन अटलांटा में बहस के मंच से उतरे थे। तब दुनिया ने देखा कि कैसे ट्रंप ने बाइडेन को चारों-खाने चित किया। बाइडेन डिबेट में पूरे समय बैकफुट पर दिखे। वायरल वीडियो का हवाला देते हुए ट्रंप ने बाइडेन पर बहस के दौरान ऊंघने का आरोप लगाया। कई दिनों तक आलोचना झेलने के बाद हुआ यूं कि बाइडेन को अपनी दावेदारी खुद ही वापस लेनी पड़ी। इस मुश्किल घड़ी में तब डेमोक्रेट ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रंप के खिलाफ मैदान में उतारा। शुरुआत से खुद को 'अंडर डॉग' बताते हुए कमला ने कुछ ही दिनों में पार्टी से समर्थन हासिल किया और ट्रंप के खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी।
ट्रंप ने निजी हमले किए
इस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस पर कई बार निजी हमले किए। उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने बहस से पहले शेखी बघारते हुए कहा था कि कमला हैरिस और उनका कोई मुकाबला नहीं है। ट्रंप ने यहां तक दावा किया कि कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाकर डेमोक्रेट्स ने उनके लिए आसान जीत की राह सुनिश्चित कर दी है। हालांकि बुधवार को बहस के दौरान ट्रंप के सारे दावे हवाई साबित हुए। कमला हैरिस ने हर मोर्चे पर ट्रंप को घेरा और श्रोताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। ट्रंप को बहस के बाद यह तक कहना पड़ा कि उनका मुकाबला सिर्फ कमला हैरिस नहीं तीन लोगों से था। ट्रंप ने आयोजकों पर कमला हैरिस का पक्ष लेने तक आरोप लगाया।
कमला हैरिस ने यूं चटाई धूल
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने पहली बहस में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ दिया। हैरिस अमेरिकी विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, सीमा सुरक्षा और गर्भपात जैसे विषयों पर ट्रंप को घेरने में कामयाब रहीं। ट्रंप के साथ बहस के दौरान हैरिस पूर्व ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ में राष्ट्रपति जो बाइडेन के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई करने काफी कामयाब रहीं।
कमला हैरिस के वो तीर जो ट्रंप को घायल कर गए
पेन्सिलवेनिया में 90 मिनट चली इस बहस के दौरान हैरिस (59) ने अंत में टिप्पणी की, ‘‘मुझे लगता है कि आपने आज रात देश के लिए दो बिल्कुल अलग-अलग दृष्टिकोण सुने। एक जो भविष्य पर केंद्रित है और दूसरा जो अतीत पर केंद्रित है तथा हमें पीछे की ओर ले जाने वाला है, लेकिन हम पीछे नहीं जा रहे हैं।’’ उन्होंने दावा कि दुनिया के नेता ‘‘डोनाल्ड ट्रंप पर हंसते हैं’’ और उनका उपहास उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सैन्य नेताओं के साथ बात की है, जिनमें से कुछ आपके साथ काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि आप एक कलंक हैं।’’
ट्रंप (78) ने भी हैरिस को घेरने का प्रयास करते हुए पूछा कि आखिर अभी वह जो वादे कर रही हैं उसे उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन और अपने नेतृत्व वाले प्रशासन में इन साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में क्यों नहीं पूरा किया? पूर्व राष्ट्रपति ने बहस के समापन में अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘उन्होंने इसी बात से शुरुआत की कि वह ऐसा करेंगी, वह वैसा करेंगी। वह ये सारी बेहतरीन चीजें करने वाली हैं, लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? इन सबको करने के लिए उनके पास साढ़े तीन साल का समय था। सीमा का विवाद सुलझाने के लिए उनके पास साढ़े तीन साल थे। रोजगार पैदा करने के लिए और जिन भी चीजों पर हमने बात की, इसके लिए उनके पास साढ़े तीन साल थे। उन्होंने तब ऐसा क्यों नहीं किया?’’
महिलाओं को अपने शरीर पर फैसला लेने दीजिए, हैरिस का ट्रंप को जवाब
डिबेट के दौरान हैरिस ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा था कि आपको कई झूठ सुनने को मिलेंगे और वास्तव में यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो वह राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने दावा किया, ‘‘एक राष्ट्रीय गर्भपात निगरानी तंत्र होगा, जो आपकी गर्भावस्था, आपके गर्भपात की निगरानी करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों का मानना है कि कुछ स्वतंत्रताएं, विशेष रूप से अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता, सरकार द्वारा नहीं दी जानी चाहिए।’’
ट्रंप ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि गर्भपात की नीति राज्यों द्वारा तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हैरिस एक बार फिर झूठ बोल रही हैं। मैं ऐसे किसी विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने वाला हूं। डेमोक्रेटिक पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी और कानूनविद सभी इसे राज्यों में वापस लाना चाहते हैं और राज्य इसके पक्ष में हैं।’’ चुनावी रैलियों को लेकर भी दोनों के बीच नोकझोंक हुई।
तालिबान से लेकर अफगानिस्तान तक पर चर्चा
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कई बार अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया और कहा कि जिस तरह से वहां से अमेरिकी सेना को वापस बुलाया गया वह ‘‘अमेरिका के इतिहास में सबसे शर्मनाक पल था’’। इस पर हैरिस ने तालिबान के साथ उनकी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह याद रखना चाहिए कि (सैनिकों की) वापसी किस हालात में हुई। ट्रंप ने दावा किया कि हैरिस ‘‘इजराइल से नफरत’’ करती हैं जिस पर उपराष्ट्रपति ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप ‘‘तानाशाहों’’ को पसंद करते हैं।
अब आगे क्या?
अमेरिका के कई कमेंटेटर ने कहा कि बहस के दौरान हैरिस ने बेहतर प्रदर्शन किया। ‘फॉक्स न्यूज’ जिसे ट्रंप के प्रति अक्सर झुकाव रखने वाला माना जाता है, उसने भी कहा, ‘‘ट्रंप-हैरिस मुकाबले में वह एक स्पष्ट विजेता बनकर उभरीं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि चुनाव अभी खत्म हो गया है।’’ बहस के दौरान हैरिस कई बार ट्रंप को बीच में टोकती नजर आईं। हालांकि ट्रंप के बोलने के दौरान उनका माइक बंद रहने के कारण इसे नहीं सुना जा सका। ट्रंप ने संकल्प जताया कि अगर वह पांच नवंबर को आम चुनाव में जीतते हैं तो वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।