यह लोकतंत्र और उम्मीदों का दिन है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले भाषण में कहा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा, ''आज का दिन अमेरिका का है। यह लोकतंत्र का दिन है। यह इतिहास और आशा का दिन है।" बाइडेन ने कहा, ''आज हम एक उम्मीदवार की जीत का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य की, लोकतंत्र के उद्देश्य की जीत का उत्सव मना रहे हैं।" देश के नए राष्ट्रपति ने कहा, ''जनता की इच्छाओं को सुना और समझा गया है।" उन्होंने कहा, ''श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता, घरेलू आतंकवाद को हराएंगे। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो।"
जो बाइडेन को पीएम मोदी ने दी राष्ट्रपति बनने की बधाई
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर जो बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बाइडेन के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
जो बाइडेन ने बुधवार को एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के आसपास हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के 'वेस्ट फ्रंट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस बार समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया है और नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात हैं। अमेरिका इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडन ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी बाइबिल पर हाथ रखकर उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
#BREAKING Biden sworn in as 46th US president pic.twitter.com/p8HWLVjQZO
— AFP News Agency (@AFP) January 20, 2021
बाइडेन पहली बार 1972 में निर्वाचित हुए और डेलावेयर राज्य से छह बार सीनेटर रहे। वह पहली बार 29 साल की उम्र में निर्वाचित होकर अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाले सबसे युवा प्रतिनिधियों में से एक थे। बाइडन ने 1988 और 2008 में भी अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी की थी, लेकिन असफल रहे थे।
बाइडेन को पिछले साल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी तब मिली थी जब प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अप्रैल 2020 में उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया। बाइडेन पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगे जिन्हें उन्होंने खारिज किया।
कमला हैरिस बनीं अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति
भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुधवार को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। हैरिस (56) अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं। वह राष्ट्रपति जो बाइडन (78) के साथ काम करेंगी। कमला देवी हैरिस ने 61 वर्षीय माइक पेंस की जगह ली है, जबकि बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की जगह ली है।
भारत के चेन्नई निवासी प्रवासी भारतीय की बेटी हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं।
#BREAKING Kamala Harris sworn in as US Vice President pic.twitter.com/IpLRY6Sj0A
— AFP News Agency (@AFP) January 20, 2021
कमला हैरिस के पति 56 वर्षीय डगलस एमहोफ इसके साथ ही अमेरिका के पहले 'सेकंड जेंटलमैन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहले पुरुष जीवनसाथी बन गए हैं। उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर ने हैरिस को शपथ दिलाई।
माइक पेंस भी पत्नी के साथ बाइडेन के शपथ ग्रहण में पहुंचे
निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी पत्नी के साथ जो बाइडेन के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कैपिटल बिल्डिंग पहुंच चुके हैं।
United States: Outgoing Vice President Mike Pence arrives at the US Capitol with his wife Karen Pence to attend the inauguration ceremony. pic.twitter.com/pSJZGReLaZ
— ANI (@ANI) January 20, 2021

जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बराक ओबामा और बिल क्लिंटन
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बराक ओबामा और बिल क्लिंटन कैपिटल बिल्डिंग पहुंच चुके हैं।
United States: Former President Barack Obama and former First Lady Michelle Obama arrive at the US Capitol for Joe Biden's inauguration. pic.twitter.com/xKaeGClKAo
— ANI (@ANI) January 20, 2021
कैपिटल बिल्डिंग पहुंचे बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन।
United States: Former President Bill Clinton and 2016 Democratic presidential nominee Hillary Clinton at the US Capitol. pic.twitter.com/A4AZTaoil2
— ANI (@ANI) January 20, 2021

शपथ लेने के बाद बाइडेन पहले संबोधन में देशवासियों को देंगे एकजुटता का संदेश
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद जो बाइडेन देशवासियों को अपने पहले संबोधन में एकजुटता का संदेश देंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति के करीबी सलाहकारों ने यह जानकारी दी। सलाहकारों के अनुसार शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में बाइडेन महामारी के कारण अप्रत्याशित संकट के दौरान देश को एक साथ लाने की जरूरत पर बात करेंगे। बाइडेन को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के वेस्ट फ्रंट में दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। नाम न जाहिर करने की शर्त पर मंगलवार को उनके सलाहकारों ने बताया कि बाइडेन लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिका के सामने पेश अभूतपूर्व चुनौतियों से निपटने में सहयोग की अपील करेंगे। बाइडेन अपने कार्यकाल में अमेरिकी जनता के साथ काम करने को लेकर अपने दृष्टिकोण और अपेक्षाओं को साझा करेंगे। उनका भाषण एकजुटता के विषय पर आधारित होगा। सलाहकारों ने बताया कि यह भाषण 20-30 मिनट का हो सकता है और इसका विषय 'अमेरिका यूनाइटेड' होगा।
शपथ ग्रहण से पहले जो बाइडेन का ट्वीट- यह अमेरिका के लिए नया दिन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ ही घंटों बाद देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से ठीक पहले उन्होंने ट्वीट किया, "यह अमेरिका के लिए नया दिन है।"
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021

व्हाइट हाउस से रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हो रहे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास 'मार-आ-लागो एस्टेट के लिए विमान से रवाना हो गए। ट्रंप (74) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बाइडेन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ट्रंप से पूर्व एंड्रयू जॉनसन ने 1869 में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। ट्रंप राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' से व्हाइट हाउस से विदा हुए। रिपब्लिकन ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत नहीं मिली। इससे पहले 1992 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश भी दूसरी बार व्हाइट हाउस नहीं पहुंच पाए थे।
#WATCH Donald Trump departs from the White House as the president for the last time, ahead of the inauguration of president-elect Joe Biden in Washington#USA pic.twitter.com/xS8eirurtf
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ट्रंप, मेरीलैंड में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में विदाई समारोह की मेजबानी करेंगे। इसके बाद एयर फोर्स वन विमान से पाम बीच पर स्थित अपने आवास के लिए रवाना होंगे। निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस, ट्रंप के विदाई समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बजाए पेंस, बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के अंतिम घंटों में ट्रंप ने अपने पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन समेत 140 से अधिक लोगों को क्षमादान दिया।

बाइडेन ने किया कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। अमेरिका में इस महामारी से अबतक चार लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बाइडेन ने वॉशिंगटन के लिंकन स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में संक्षिप्त संबोधन में कहा, ''जख्मों को भरने के लिए हमें याद रखना चाहिए। कई बार याद रखना मुश्किल होता है, लेकिन यही वह तरीका है जिससे हम जख्मों को भर सकते हैं।" बाइडेन ने कहा, ''एक राष्ट्र के तौर पर यह करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आज हम यहां हैं। सूर्यास्त और गोधुली के इस समय हम इस अंधेरे में रोशनी करें जिसकी आभा इस पवित्र जलाश्य में दिखेगी और उन सभी को याद करें जिन्होंने अपने प्राण गंवाए।" उल्लेखनीय है कि बाइडेन का अपने गृह नगर डेलावेर से राजधानी वॉशिंगटन डीसी आने के बाद यह पहला कार्यक्रम था। संक्षिप्त भाषण देने के बाद बाइडन, अमेरिकी की भावी प्रथम महिला जिल बाइडन, उप राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ ने मौन रखा।

ट्रंप ने की कैपिटल बिल्डिंग पर हमले की निंदा, अमेरिकी सरकार की अहम उपलब्धियों का भी जिक्र किया
ट्रंप ने लगभग 20 मिनट के वीडियो में अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) पर अपने समर्थकों के छह जनवरी के हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा, ''हमारे कैपिटल (संसद भवन) पर हमले से सभी अमेरिकी आतंकित हो गए थे। यह उन सभी चीजों पर हमला है जिन पर एक अमेरिकी होने के नाते हम गौरव महसूस करते हैं। इसे कभी भी बर्दाशत नहीं किया जा सकता। अब पहले से कहीं ज्यादा हमें अपने साझा मूल्यों के वास्ते एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए।" इस दौरान उन्होंने 20 जनवरी, 2017 से 20 जनवरी 2021 तक की अमेरिकी सरकार की अहम उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि उनके प्रशासन ने किसी की सोच से भी कहीं ज्यादा हासिल किया। ट्रंप ने कहा, ''हमने स्वदेश में अमेरिकी ताकतों और विदेशों में अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत किया। दुनिया फिर हमारा आदर कर रही है। कृपया करके उस आदर को खोइएगा नहीं।" उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने अमेरिकी गठबंधन को पुनर्जीवित किया और दुनिया के देशों को चीन के विरोध में खड़ा करने का काम किया और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में जो बाइडेन प्रशासन को दी शुभकामनाएं
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने के अभियान में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के सफल रहने की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को अपने साझा मूल्यों के प्रति एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए। ट्रंप का यह विदाई भाषण व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी किया। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर सेवाएं देना एक ऐसा सम्मान है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। ट्रंप ने कहा, ''इस अभूतपूर्व विशेषाधिकार के लिए आपका शुक्रिया। यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान था।" उन्होंने कहा, ''इस सप्ताह हमने एक नए प्रशासन का आरंभ किया। अमेरिका को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने के लिए उनकी (बाइडन की) सफलता की कामना करता हूं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि वे सौभाग्यशाली रहें।"
नेशनल गार्ड के 12 कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाया गया
कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी घोर दक्षिणपंथी और मिलिशिया समूह के सदस्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनकी चिंता ऐसे सभावित समूहों के सदस्यों द्वारा वॉशिंगटन में आकर हिंसक संघर्ष भड़काने को लेकर है। अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से घंटों पहले संघीय एजेंट निर्वाचित नेताओं की धमकी और कार्यक्रम में घुसपैठ कर गड़बड़ी के इरादे संबंधी चर्चा सहित चिंताजनक ऑनलाइन चैटिंग करने वालों की निगरानी कर रहे हैं। एफबीआई की जांच के बाद के नेशनल गार्ड के 12 कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है जिनमें से दो ने बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उग्र बयान दिया था। दो अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने एसोसिएटड प्रेस को बताया कि हटाए गए सभी 12 कर्मियों के दक्षिण पंथी मिलिशिया समूह से संबंध थे या उन्होंने कट्टरपंथी विचार सोशल मीडिया पर साझा किए थे। नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल डेनियल होकेंसन ने पुष्टि की है कि सदस्यों को कार्य से हटाकर घर भेजा गया है।

बाइडेन के शपथग्रहण समारोह से पहले वॉशिंगटन में लॉकडाउन, सुरक्षा कड़ी
अमेरिका के कैपटल (संसद भवन) में हुए हिंसक दंगे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जो बाइडेन बुधवार को वॉशिंगटन में कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। कानून प्रवर्तन अधिकारियों को न केवल संभावित बाहरी खतरे का मुकाबला करना पड़ रहा है बल्कि उनकी चिंता है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा कोई कर्मी भी ड्यूटी के दौरान हमला कर सकता है। हालांकि, बाइडन को किसी विशेष खतरे का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके बावजूद सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जैसी स्थिति है और 25 हजार से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। सुरक्षा तैयारियों के तहत सड़कों पर टैंक और कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं। राष्ट्रीय स्मारक को बंद कर दिया गया है। अमेरिकी संसद परिसर की घेराबंदी की गई और प्रत्येक मार्ग पर जांच चौकी बनाई गई है। पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे माइक पेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी शामिल होंगी। बाइडेन आज स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के लिए वॉशिंगटन डीसी पहुंचे बाइडेन
करीब चार साल अपने गृहनगर डेलावेयर में बिताने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले एकता के संदेश के साथ वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। वह बुधवार को देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। बतौर राष्ट्रपति बाइडेन के सामने कई चुनौतियां होंगी। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने डेलावेयर से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होने से पहले कहा, ''आपका अगला राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ होने पर मुझे गर्व है। मैं हमेशा डेलावेयर का गौरवान्वित पुत्र रहूंगा।" बाइडेन (78) ने कहा, ''मेरा परिवार और मैं वॉशिंगटन के लिए रवाना हो रहे हैं।" अपने संक्षिप्त भाषण में बाइडेन थोड़े भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, ''यह भावुक क्षण है। वॉशिंगटन की यात्रा यहां से शुरू होती है।" बाइडेन ने कहा कि 12 साल पहले बराक ओबामा (अश्वेत) ने उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरा अभिवादन किया था और अब मैं बतौर राष्ट्रपति दक्षिण एशिया मूल की अश्वेत महिला (कमला हैरिस) का उपराष्ट्रपति के तौर पर अभिवादन करूंगा। बाइडेन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।