Hindi Newsविदेश न्यूज़jaffar express attacked in pakistan baloch rebel says will continue this
पाक में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर हमला, बलूच विद्रोही बोले- जारी रहेंगे अटैक

पाक में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर हमला, बलूच विद्रोही बोले- जारी रहेंगे अटैक

संक्षेप: इसी साल मार्च में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ था। यह हमला IED ब्लास्ट के जरिए हुआ। खबरों के मुताबिक यह बम पटरी पर रखा गया था, जिसमें धमाका हुआ तो ट्रेन के 6 डिब्बे ही पटरी से उतर गए। इस बम धमाके में कई लोग घायल हुए हैं।

Tue, 7 Oct 2025 12:29 PMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, क्वेटा
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से हमला हुआ है। इस बार भी बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को निशाने पर लिया है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा जा रही ट्रेन को सुल्तानकोट इलाके के पास निशाना बनाया गया। यह कस्बा सिंध और बलूचिस्तान की सीमा पर स्थित है। इससे पहले इसी साल मार्च में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ था। यह हमला IED ब्लास्ट के जरिए हुआ। खबरों के मुताबिक यह बम पटरी पर रखा गया था, जिसमें धमाका हुआ तो ट्रेन के 6 डिब्बे ही पटरी से उतर गए। इस बम धमाके में कई लोग घायल हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही संगठन बलोच रिपब्लिक गार्ड्स ने ली है। बलूच विद्रोहियों का कहना है कि हमने इसलिए ट्रेन को निशाने पर लिया क्योंकि उसमें पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे। एक बयान में बलोच रिपब्लिक गार्ड्स ने लिखा है, 'ट्रेन पर उस वक्त हमला किया गया, जब उस पर पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे। इस विस्फोट के चलते पाकिस्तानी सेना के कई लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हुए हैं। बम धमाके के कारण ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए हैं।' यही नहीं बलोच रिपब्लिक गार्ड्स का कहना है कि हमारी ओर से भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। संगठन का कहना है कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराने तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा।

पाकिस्तानी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के कई वीडियो और तस्वीरें भी आई हैं। अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। इसी ट्रेन पर मार्च में भी बड़ा हमला बलूच विद्रोहियों ने किया था। तब बोलन पास नाम की एक जगह पर ट्रेन को बंधक ही बना लिया गया था और उस दौरान 400 यात्री सवार थे। हमले के दौरान तब भी विस्फोट करके पटरियों को उड़ा दिया गया था। इसके चलते आग लग गई थी और कई सुरक्षाकर्मी मारे भी गए थे। कई घंटों के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सैनिक ट्रेन को मुक्त कराने में सफल हो पाए थे।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।