Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli troops killed American girl during protest US and turkey became angry with Benjamin Netanyahu

26 साल की यह छात्रा कौन है, इजरायल ने गोली से उड़ाया; अमेरिका और तुर्की दोनों भड़के

  • वेस्ट बैंक में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली तुर्की-अमेरिकी महिला की इजरायली सैनिको ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से अमेरिका और तुर्की दोनों गुस्से में हैं।

Gaurav Kala वेस्ट बैंक, रॉयटर्सSun, 8 Sep 2024 03:30 AM
share Share

गाजा में इजरायली सैनिकों के हमास के ठिकानों पर हमले लगातार जारी हैं। इस बीच वेस्ट बैंक से खबर आ रही है कि यहां विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली तुर्की-अमेरिकी महिला की इजरायली सैनिको ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि महिला को सिर पर गोली मारी, इससे उसकी तत्काल मौत हो गई। इस घटना को लेकर अमेरिका और तुर्की दोनों देशों ने नाराजगी जताई है। व्हाइट हाउस ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उसने इजरायल को मामले की जांच करने को कहा है। उधर, तुर्की ने छात्रा की मौत के लिए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया है।

फिलिस्तीनी और तुर्की अधिकारियों ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने शुक्रवार को इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली एक तुर्की-अमेरिकी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय एसेनूर एइगी बीते कुछ महीनों से इजरायल के खिलाफ मुहिम का हिस्सा थी। उसके पास अमेरिकी और तुर्की दोनों देशों की नागरिकता थी।

एइगी ने हाल ही में सिएटल में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। विवि की चेयरपर्सन एना मारी कॉस ने एक बयान में उनकी मृत्यु की खबर को "भयानक" बताया और कहा कि एइगी बहुत ही व्यवहार कुशल थी और उसका अन्य छात्रों पर भी "सकारात्मक प्रभाव" था। एइगी ने विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान और मध्य पूर्वी भाषाओं और संस्कृतियों का अध्ययन किया था।

अमेरिका और तुर्की दोनों भड़के

छात्रा की हत्या को लेकर अमेरिका भी भड़का हुआ है। व्हाइट हाउस ने कहा कि वह एइगी की मौत की खबर से बहुत परेशान है और उसने इजराइल से जांच करने को कहा है। उधर, तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके सिर में गोली मारी गई थी और उनकी मौत के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं, इस मामले में इज़रायल की सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने एक पुरुष पर गोली चलाई थी। वह हमारे सैनिकों पर लगातार पत्थर फेंक रहा था और उकसा रहा था। इजरायली सेना छात्रा की मौत के मामले में जांच कर रहा है। वहीं, नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें