Israel Iran war Iran allows exit for Indian students amid airspace closure भीषण जंग के बीच ईरान ने मानी भारत की बात, 10 हजार भारतीयों को बाहर निकालने की दी इजाजत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel Iran war Iran allows exit for Indian students amid airspace closure

भीषण जंग के बीच ईरान ने मानी भारत की बात, 10 हजार भारतीयों को बाहर निकालने की दी इजाजत

इजरायल के साथ चल रही भीषण जंग के बीच ईरान ने भारत सरकार की अपील को मानते हुए भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने की इजाजत दे दी है। ईरान का हवाई स्पेस बंद होने के बाद इन नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 June 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
भीषण जंग के बीच ईरान ने मानी भारत की बात, 10 हजार भारतीयों को बाहर निकालने की दी इजाजत

मिडिल ईस्ट के दो बड़े देशों के बीच भीषण जंग छिड़ चुकी है। पिछले सप्ताह से बढ़े तनाव के बाद ईरान और इजरायल एक-दूसरे पर लगातार मिसाइलें दाग रहे हैं। इस बीच ईरान में इजरायली हमलों के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। खबरों के मुताबिक ईरान में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तनाव चरम पर पहुंचने के बाद ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं शुरू हो गई थीं। वहीं ईरान ने अपनी हवाई सीमा को भी बंद कर दिया है, जिससे भारतीयों की मुसीबत और बढ़ गई। हालांकि ईरान ने भारत सरकार की अपील मानते हुए बड़ा फैसला किया है।

ईरान ने सोमवार को भारत के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान में फंसे कम से कम 10,000 नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता देने की घोषणा की है। भारत के अनुरोध का जवाब देते हुए ईरान ने कहा कि फिलहाल देश में हवाई क्षेत्र बंद है, इसलिए छात्र अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते अपने वतन लौट सकते हैं।

इससे पहले ईरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को जानकारी दी थी कि वह स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। दूतावास ईरान में मौजूद छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में है। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “कुछ मामलों में दूतावास की मदद से छात्रों को ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। अन्य संभावित विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।”

ये भी पढ़ें:इजरायल-ईरान संघर्ष: तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायजरी
ये भी पढ़ें:इजरालयी हमलों के बीच ईरान में फंसे भारतीय छात्र, ओवैसी बोले- वापसी करवाओ सरकार

वहीं ईरान की तरफ से मिली मंजूरी के बाद भारत जल्द ही भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू कर सकता है। इस बीच, कल रात तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बने एक छात्रावास के पास एक हमला हुआ है। इन हमलों में कश्मीर के रहने वाले दो भारतीय छात्र घायल हो गए। हालांकि उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।