गाजा जैसा होगा लेबनान का हाल? इजरायल ने हिज्बुल्लाह की तोड़ी कमर, हफ्तेभर में 700 की मौत
- इजरायल ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है। एक के बाद एक हमले करके लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों को ढेर कर रहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि लेबनान में हुए हमलों में करीब 700 लोगों की जान गई है।

इजरायल और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई जारी है। लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो चुके हैं। इजरायल ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है। एक के बाद एक हमले करके लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों को ढेर कर रहा है। अब लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस हफ्ते लेबनान में हुए हमलों में करीब 700 लोगों की जान गई है। इजरायल ने हाल में हमले बढ़ा दिए हैं और कहा है कि वे हिज्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और वरिष्ठ हिज्बुल्लाह कमांडरों को निशाना बना रहे हैं। लेबनान में अब गाजा जैसे विनाश की चेतावनी दी गई है।
शीर्ष इजरायली अधिकारियों ने लेबनान को धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रहती है तो गाजा जैसा विनाश दोहराया जाएगा। इससे आशंका बढ़ गई है कि सात अक्टूबर से गाजा में हो रहे इजरायली हमले जैसे अटैक लेबनान में भी देखने को मिल सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने गुरुवार को अनुमान लगाया कि लेबनान में 200,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जब से हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन में उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागना शुरू किया, जिसके बाद इजरायल-हमास युद्ध छिड़ गया था। लेबनान का कहना है कि उस समय में उसकी सीमाओं के भीतर कुल 1,540 लोग मारे गए हैं।
अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगियों ने संयुक्त रूप से 21 दिन के युद्ध विराम का आह्वान किया। लेबनान के विदेश मंत्री ने कहा कि देश युद्ध विराम के प्रयासों का स्वागत करता है और इजरायल द्वारा लेबनान के सीमावर्ती गांवों के व्यवस्थित विनाश की निंदा करता है। इजरायली सैन्य वाहनों को लेबनान की उत्तरी सीमा की ओर टैंक और बख्तरबंद वाहन ले जाते देखा गया और कमांडरों ने रिजर्विस्टों को बुलाने का आदेश जारी किया है। नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल हिज्बुल्लाह पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, तब तक वह नहीं रुकेगा।
उत्तरी गाजा के एक स्कूल पर हुए इजरायली हमले में 11 की मौत
वहीं, गाजा के उत्तरी क्षेत्र स्थित एक स्कूल पर हुए इजरायल हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 व्यक्ति घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस हमले के हताहतों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उत्तरी गाजा स्थित इस स्कूल में हजारों विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ली हुई है। इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उसने जबालिया शरणार्थी शिविर के स्कूल में मौजूद हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए वहां हमला किया। उसने कहा कि आतंकवादी इजराइली सैनिकों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल यह नहीं बताया कि हताहतों में कितनी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।