Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel attacks Hezbollah targets after pager attack targets many targets in southern Lebanon

पेजर अटैक के बाद आसमान से बरसाए आग, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल ने फिर बरपाया कहर

  • एक के बाद एक पेजर विस्फोट कराने के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर आसमान से हमला शुरू कर दिया है। इजरायली वायुसेना ने लेबनान के दक्षिणी हिस्सों में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीवWed, 18 Sep 2024 12:35 PM
share Share

लेबनान में एक के बाद एक पेजर विस्फोट कराने के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर आसमान से हमला शुरू कर दिया है। इजरायली वायुसेना ने लेबनान के दक्षिणी हिस्सों में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली सेना ने माज्दल सेलेम क्षेत्र में उन इलाकों को निशाना बनाया जहां आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं। इसके अलावा इजरायली वायुसेना ने ओडैसेह, मार्कबा, ब्लीडा, मरौन एल रस और चिहीन क्षेत्रों में भी हिजबुल्लाह के ठिकानों को टारगेट किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लेबनान में पेजर के सीरियल विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 2700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हिजबुल्लाह का दावा है कि ये धमाके इजरयाल ने कराए हैं।

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की सुबह 4:32 बजे स्थानीय समय पर उत्तरी इजरायल के किन्नेरत झील के इलाके में कई ड्रोन घुसपैठ अलर्ट सुनाई दिए। तिबेरियास, कफर नहुम और जिनोसर समेत कई स्थानों पर सायरन बजने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिबेरियास के ऊपर दो ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। इसके जवाब में इजरायली आर्टिलरी ने भी लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि सेना हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के ठिकानों को टारगेट कर रहा है ताकि इजरायल की सुरक्षा की रक्षा की जा सके।

उल्लेखनीय है कि लेबनान के विभिन्न हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने की घटनाओं में हिजबुल्ला समूह के सदस्यों एवं एक लड़की सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक ईरानी राजदूत घायल हो गए। इसमें 2,700 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना ऐसे समय हुई है जब लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। हालांकि, इजराइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

हिजबुल्लाज के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हैंडहेल्ड पेजर के नये ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसमें उसके कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि कम से कम आठ लोग मारे गए और 2,750 घायल हुए हैं तथा घायलों में से 200 की हालत गंभीर है।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि देश के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में लोगों को फुटपाथ पर लेटे हुए दिखाया गया है जिनके हाथों पर या पैंट की जेबों के पास घाव थे।

इस धमाके के बाद हिजबुल्लाज नेता हसन नसरल्लाह ने पहले समूह के सदस्यों को सेलफोन न रखने की चेतावनी देते हुए कहा था कि उनका इस्तेमाल इजराइल द्वारा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और टारगेट हमले करने के लिए किया जा सकता है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन रोगियों को भर्ती करने के लिए सतर्क रहने और पेजर रखने वालों से खुद को पेजर से दूर रखने को कहा है। मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से बचने को भी कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें