Hindi Newsविदेश न्यूज़israel arrested a national who is allegedly involved in iran plot to kill benjamin netanyahu

बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या का था प्लान, ईरान ने इजरायली को सौंपा था काम; एक गिरफ्तार

  • टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, बयान में कहा गया है कि संदिग्ध को दो बार तस्करी कर ईरान लाया गया था और उसे मिशन के लिए पैसे भी मिले थे। फिलहाल, संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शिन बेट और पुलिस की जांच में पता चला है कि यहूदी नागरिक एक कारोबारी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:19 AM
share Share

इजरायल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े नामों की हत्या की साजिश के आरोप में एक इजरायली व्यक्ति गिरफ्तार किया था। गुरुवार को इजरायल की सुरक्षा व्यवस्था ने इसकी जानकारी दी है। खबर है कि उसे कथित तौर पर ईरान ने इजरायल के पीएम, रक्षा मंत्री या शिन बेट के प्रमुख की हत्या के लिए भर्ती किया गया था। शिन बेट और पुलिस की तरफ से इस संबंध में साझा बयान भी जारी किया गया है।

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, बयान में कहा गया है कि संदिग्ध को दो बार तस्करी कर ईरान लाया गया था और उसे मिशन के लिए पैसे भी मिले थे। फिलहाल, संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शिन बेट और पुलिस की जांच में पता चला है कि यहूदी नागरिक एक कारोबारी है, जो बिजनेस के चलते लंबे समय तक तुर्की में रहता था। वहां उसे तुर्की और ईरान के नागरिकों से संबंध थे।

ऐसे हुई प्लानिंग

शिन बेट का कहा है कि अप्रैल 2024 में संदिग्ध ईरान में रहने वाले व्यवसायी एडी से मुलाकात के लिए तैयार हो गया था। ये मुलाकात दो तुर्की के नागरिकों आंद्रे फारुख असलान और जुनैद असलान के जरिए हुई थी। इजरायली मीडिया ने शिन बेट के हवाले से लिखा है कि संदिग्ध तुर्की के सामनदाग पहुंचा था, जहां उसकी मुलाकात ईरानी व्यापारी के दो प्रतिनिधियों से हुई थी।

शिन बेट ने जानकारी दी है कि मई 2024 में संदिग्ध आंद्रे, जुनैद और एडी के दो प्रतिनिधियों से मिलने के लिए तुर्की गया था। खबर है कि इजरायली शख्स को तुर्की के वान शहर के जरिए ईरान पहुंचाया गया था।

ईरान में क्या हुआ

रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इजरायली नागरिक की एडी और ख्वाजा नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी, जो खुद को ईरान के सुरक्षा बलों का सदस्य बता रहे थे। जांच में यह भी बता चला है कि संदिग्ध ने ईरान में एडी के घर पर हुई मुलाकात में खुद को इजरायली नागरिक बताया था। रिपोर्ट के अनुसार, एडी ने इजरायली संदिग्ध को यह बताया था कि वो ईरान के लिए इजरायल में कई मिशनों को अंजाम देते हैं।

कई लोगों को मारने की साजिश

इजरायल की सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि एडी के घर पर इजरायली की मुलाकात ईरान के खुफिया अधिकारियों से हुई थी। उन्होंने इसे नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलांट या शिन बेट चीफ रोनेन बार पर हमला करने के लिए कहा था। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि ईरान के खुफिया अधिकारी पूर्व पीएम नफ्ताली बैनेट समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी मारने की संभावनाएं तलाश रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि इजरायली ने किसी भी काम से पहले 1 मिलियन डॉलर की मांग की थी। शिन बेट का कहना है कि इसके बाद इजरायली संदिग्ध ने अगले ही दिन ईरानी अधिकारियों से मुलाकात की थी, जहां इजरायल के वरिष्ठ अधिकारियों को मारने की योजना पर चर्चा हुई थी। जांच में पता चला है कि इजरायली शख्स ने इजरायल में कई और स्थानों पर ईरान के लिए काम कर रहे लोगों के लिए पैसे रखे थे।

शिन बेट ने बताया है कि बैटक के दौरान ईरानी अधिकारियों ने इजरायल के शख्स की एक मिलियन डॉलर की बात से इनकार कर दिया था और भविष्य में संपर्क साधने की बात कही थी। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि दूसरी बार ईरान छोड़ने से पहले इजरायली को बैठकों में शामिल होने के लिए 5 हजार यूरो दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें