Hindi Newsविदेश न्यूज़iran supreme leader Ali Khamenei says if we back against israel allah will not forgive us

हमें अल्लाह भी नहीं करेगा माफ, इजरायल से तनाव के बीच ऐसा क्यों बोले सर्वोच्च ईरानी नेता खामेनेई

  • ईरान के सुप्रीम लीडर अली अयातुल्ला खामेनेई ने अब अपने ही देशवासियों से कहा कि अब किसी भी सूरत पर युद्ध से पीछे नहीं हटा जाएगा, अगर ऐसा किया तो हमें अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।

हमें अल्लाह भी नहीं करेगा माफ, इजरायल से तनाव के बीच ऐसा क्यों बोले सर्वोच्च ईरानी नेता खामेनेई
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, तेहरानThu, 15 Aug 2024 11:33 AM
हमें फॉलो करें

हमास के खिलाफ भीषण लड़ाई में इजरायल ने कट्टर मुस्लिम राष्ट्र ईरान से भी दुश्मनी मोल ले ली है। कुछ दिन पूर्व इजरायल ने बड़ी हिमाकत करते हुए तेहरान में हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानियेह को मौत के घाट उतार दिया था। इजरायल के इस कारनामे के बाद से उसने ईरान से भी सीधी दुश्मनी मोल ले ली है। पिछले कुछ दिनों में ईरान और इजरायल के बीच भी हवाई हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। इजरायल के लगातार हमलों से भिन्नाए ईरान के सुप्रीम लीडर अली अयातुल्ला खामेनेई ने अब अपने ही देशवासियों से कहा कि अब किसी भी सूरत पर युद्ध से पीछे नहीं हटा जाएगा, अगर ऐसा किया तो हमें अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अब इजरायल के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अल्लाह के खौफ का जिक्र किया और कहा कि अब किसी भी सूरत में युद्ध से वापसी नहीं होगी, न ही किसी तरह का कोई समझौता होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमने ऐसा किया तो हमें अल्लाह के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता।

बता दें कि हमास चीफ हानियेह के तेहरान में कत्ल के बाद से ईरान और इजरायल के बीच टेंशन चरम पर पहुंच गई है। ईरान हानियेह के कत्ल में सीधे तौर पर इजरायल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार मानता है। हानियेह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे थे। जब वे गेस्ट हाउस में पहुंचे तो वहां दो महीने पहले रखे बम में विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई।

खामेनेई ने कहा- हम चुप नहीं बैठे हैं

दरअसल, हानियेह के कत्ल के बाद से आशंका जताई गई थी कि इजरायल पर कभी भी ईरान बड़ा हमला कर सकता है। हालांकि कई दिन बीत जाने के बाद भी ईरान चुप बैठा है। मामले के जानकार ऐसा मानने लगे थे कि ईरान अब शांत हो गया है लेकिन, गुरुवार को खामेनेई ने यह कहकर ईरान के इरादे स्पष्ट कर दिए कि वे किसी भी सूरत में चुप नहीं रहने वाले हैं।

पीछे हट गए तो अल्लाह भी माफ नहीं करेगा

ईरान इंटरनेशनल के अनुसार खामेनेई ने कहा , "सरकारें, चाहे उनके देश का आकार या ताकत कुछ भी हो, आज की प्रमुख शक्तियों की मांगों के आगे झुक जाती हैं, लेकिन वे इन दबावों का सामना कर सकती हैं, बशर्ते वे अपने लोगों की ताकत का लाभ उठाएं और अपने विरोधियों की वास्तविक क्षमताओं का सही आकलन करें।"

अयातुल्ला ने दुश्मनों की शक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर बताने की प्रवृत्ति की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चाहे सैन्य हो, राजनीतिक या कुछ और अगर हम किसी भी मोर्चे पर पीछे हटे तो अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें