Hindi Newsविदेश न्यूज़indian mans us visa revoked facing deportation due to a perfume bottle

परफ्यूम की एक बोतल की वजह से रद्द हो गया भारतीय का वीजा, अमेरिकी पुलिस ने भेज दिया जेल

संक्षेप: अमेरिका में एक भारतीय केवल परफ्यूम की बोतल की वजह से मुसीबत में घिर गया। यहां तक कि उसका वीजा भी रद्द कर दिया गया। उसकी बोतल पर सिर्फ ‘Opium’ शब्द लिखा हुआ था।

Tue, 7 Oct 2025 09:15 AMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
परफ्यूम की एक बोतल की वजह से रद्द हो गया भारतीय का वीजा, अमेरिकी पुलिस ने भेज दिया जेल

अमेरिका में रहने वाले भारतीय कपिल रघु को अंदाजा नहीं था कि परफ्यूम की एक बोतल की वजह से वह इतनी बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। रघु को एक ट्रैफिक स्टॉप पर रोक लिया गया और जांच के दौरान उनके बैग से एक परफ्यूम की बोतल निकली जिसपर 'Opium' लिखा हुआ था। अधिकारियों ने इसे ड्रग्स समझा और रघु को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें पहले जेल भेजा गया और फिर वीजा भी रद्द कर दिया गया।

रघु ने एक अमेरिकी नागरिक से ही शादी की है और उनकी स्थायी नागरिकता के लिए प्रक्रिया चल रही थी। 3 मई को उनसे ट्रैफिक नियमों में थोड़ी चूक हो गई। इसके बाद उन्हें रोक लिया गया। चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी में एक छोटी से बोतल मिली जिसपर 'Opium' लिखा हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि बोतल में अवैध पदार्थ था।

रघु ने बार-बार अधिकारियों को समझाने की कोशिश की कि बोतल में केवल परफ्यूम है, बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रघु अमेरिका मे एक फूड डिलिवरी ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। रघु ने एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से वह बहुत ही मुश्किल में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा, मैं जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा हूं।

लैब में जब बोतल की जांच की गई तो पता चला कि इसमें कोई ड्रग्स नहीं परफ्यूम ही था। हालांकि पूछताछ के वक्त रघु ने कुछ ऐसी बातें कह दीं जिससे उनपर वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप लग गए। उनके वकील का कहना है कि जो भी गलती हुई थी वह एक प्रशासनिक गड़बड़ी थी जो कि उनके पूर्व वकील की वजह से हो गई थी। रघु को इमिग्रेशन ऐंड कस्टम एनफोर्समेंट के पास भेज दिया गया। उन्हें 30 दिनों तक हिरासत में रखा गया। उनके खिलाफ ड्रग्स संबंधी आरोप खारिज होने केबाद भी उनपर डिपोर्टेशन का खतरा बना हुआ है।

कपिल को अब छोड़ दिया गया है लेकिन उनकी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में वह ना तो नौकरी कर सकते हैं और ना ही परिवार का सपोर्ट कर सकते हैं। रघु ने कहा, इस समय मेरी पत्नी ही सारी जिम्मेदारियां उठा रही है। कपिल ने अप्रैल में ही आल्हली मायेज के साथ शादी की थी। उन्होंने एक घर खरीदने में सारी सेविंग खर्च कर दी और अब वकील की फीस देने के लिए भी जद्दोजेहद करनी पड़ रही है।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।