Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian expert on Pakistan Nuclear Testing what said about Donald Trump Claim
पाकिस्तान कर रहा परमाणु परीक्षण? ट्रंप के दावे पर क्या बोले भारतीय एक्सपर्ट, कितनी चिंता की बात

पाकिस्तान कर रहा परमाणु परीक्षण? ट्रंप के दावे पर क्या बोले भारतीय एक्सपर्ट, कितनी चिंता की बात

संक्षेप: अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। इस पर भारतीय एक्सपर्ट का बयान आया है। डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कटोच ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा सही है तो फिर यह चिंता की बात है।

Mon, 3 Nov 2025 06:32 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। इस पर भारतीय एक्सपर्ट का बयान आया है। डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कटोच ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा सही है तो फिर यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बेहद खतरनाक है। इसको लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तो दुनिया को पता होता
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस, चीन, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। इस पर भारतीय विशेषज्ञ ने कहा कि अगर हकीकत में यह देश ऐसा कर रहे होते तो अभी तक पूरी दुनिया के पता चल चुका होता। उन्होंने कहा कि बहुत सारे सिस्टम हैं, जो परमाणु परीक्षण के विस्फोटों को पकड़ सकते हैं। भारतीय विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि ट्रंप इस तरह के बयान देकर अमेरिका में खुद के लिए बेस तैयार कर रहे हैं।

क्या कहा था ट्रंप ने
गौरतलब है कि ट्रंप ने रविवार को सीबीएस न्यूज की नोरा ओ डोनेल को दिये एक साक्षात्कार में रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान को परमाणु हथियार परीक्षण करने वाले देश बताया। उन्होंने कहा कि रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते। आप जानते हैं, हम एक खुला समाज हैं। हम अलग हैं। हम इसके बारे में बात करते हैं... हम परीक्षण करेंगे, क्योंकि वे परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान भी परीक्षण कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि रूस ने पोसाइडन परमाणु-सक्षम ‘सुपर टॉरपीडो’ का परीक्षण किया है। ट्रंप ने अपने वक्तव्य में परमाणु हथियारों के परीक्षण की प्रक्रिया पुनः शुरू करने के अपने निर्णय को दृढ़तापूर्वक उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि हथियारों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण आवश्यक है।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।