ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश प्रवासी भारतीयअमेरिका के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय लड़की सहित तीन की मौत

अमेरिका के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय लड़की सहित तीन की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे प्रशिक्षु विमानों के आसमान में टकरा जाने के कारण 19 साल की एक भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने संघीय विमानन...

अमेरिका के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय लड़की सहित तीन की मौत
वॉशिंगटन। एजेंसीWed, 18 Jul 2018 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे प्रशिक्षु विमानों के आसमान में टकरा जाने के कारण 19 साल की एक भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने संघीय विमानन प्राधिकरण के हवाले बताया कि मियामी के निकट फ्लोरिडा एवरग्लेड्स में मंगलवार को प्रशिक्षकों द्वारा उड़ाये जा रहे दो छोटे विमान एक-दूसरे से टकरा गए।  पाइपर पीए -34 और केस्ना 172 मियामी स्थित एक विमान प्रशिक्षण स्कूल डीन इंटरनेशनल के थे। पुलिस ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है और चौथे व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान भारत की निशा सेजवाल और जार्ज सनचेज और राल्फ नाइट के रूप में की है। भारतीय लड़की की फेसबुक पेज के मुताबिक, उसने सितंबर 2017 में विमान प्रशिक्षण स्कूल में दाखिला लिया था। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें