Hindi News विदेश Imran Khan Arrest: कानूनी तौर पर सही थी इमरान खान की गिरफ्तारी, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लगाई मुहर

Imran Khan Arrest: कानूनी तौर पर सही थी इमरान खान की गिरफ्तारी, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लगाई मुहर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वहां की सेना ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। इसके बाद पाकिस्तान में बड़ा सियासी संकट खड़ा

Imran Khan Arrest: कानूनी तौर पर सही थी इमरान खान की गिरफ्तारी, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लगाई मुहर
Imran Khan Arrested news
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: DeepakEdited By: Amit Kumar
Wed, 10 May 2023 12:04 AM

Imran Khan arrested: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकस्तिान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इमरान खान को अदालत के परिसर से मंगलवार दोपहर सवा 2 बजे गिरफ्तार करने के पाकिस्तानी रेंजर्स के कदम को 'वैध' करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। पाकिस्तान रेजर्स खान को गिरफ्तार करने के बाद एक वैन में वहां से ले गए। इसके बाद खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया। पढ़ें, हर अपडेट...

Tue, 09 May 2023 11:23 PM

इमरान खान की गिरफ्तारी कानूनी तौर पर सही है: इस्लामाबाद उच्च न्यायालय

पाकिस्तान स्थित डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई में भाग लेने के दौरान नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अब अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि इमरान खान को कानूनी रूप से गिरफ्तार किया है। 

Tue, 09 May 2023 11:00 PM

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाक टेलीकॉम अथॉरिटी से पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग की है

मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से देश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने और ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब से रोक हटाने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मोबाइल डेटा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया था।

Tue, 09 May 2023 10:26 PM

इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई समर्थकों ने लंदन में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने मंगलवार को लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Tue, 09 May 2023 09:59 PM

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब सस्पेंड; कल बंद रहेंगे निजी स्कूल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मोबाइल डेटा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है। देश में निजी स्कूल बुधवार को भी निलंबित रहेंगे।

Tue, 09 May 2023 09:57 PM

अली हैदर जैदी का कराची में 'अपहरण' किया गया: पीटीआई 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सिंध प्रमुख अली हैदर जैदी का मंगलवार को कराची से अपहरण कर लिया गया था। PTI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, दक्षिण एसएसपी असद रजा ने कहा कि कराची में पीटीआई के 23 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं की कि जैदी उनमें से थे या नहीं।

Tue, 09 May 2023 09:18 PM

5 अधिकारी घायल, 43 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार: इस्लामाबाद पुलिस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस के लगभग पांच अधिकारी घायल हो गए। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी। इसके अलावा, इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, शहर में पहले से लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए अब तक लगभग 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

Tue, 09 May 2023 09:13 PM

भारत सतर्क

भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर और वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है: रक्षा सूत्र

Tue, 09 May 2023 08:54 PM

पाकिस्तान में ब्लॉक किया गया ट्विटर, इंटरनेट सेवाएं भी हो सकती हैं बंद

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जारी हिंसा के बीच पाकिस्तान में ट्विटर ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा, इंटरनेट सेवाएं भी हो बंद सकती हैं।

Tue, 09 May 2023 08:39 PM

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी की वैधता पर फैसला सुरक्षित रखा

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की वैधता पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था, तो "उन्हें रिहा करना होगा।" सुनवाई के दौरान फारूक ने एनएबी के अधिकारियों से पूछा कि क्या खान के गिरफ्तारी वारंट, जो पहले इस्लामाबाद के महानिरीक्षक (आईजी) द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए थे, एनएबी द्वारा जारी किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एनएबी (रावलपिंडी) के डीजी सरदार मुजफ्फर ने कहा, 'हां, वारंट 1 मई को जारी किया गया था।'  

Tue, 09 May 2023 08:11 PM

रेडियो पाकिस्तान की बिल्डिंग आग के हवाले

रेडियो पाकिस्तान की पेशावर में स्थित इमारत में आग लगा दी गई। गुस्साए इमरान के समर्थकों ने पूरी बिल्डिंग को किया आग के हवाले।

Tue, 09 May 2023 08:07 PM

स्थिति नियंत्रण से बाहर

बलूचिस्तान के क्वेटा में विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना ने जनता पर फायरिंग की। गोली लगने से कई प्रदर्शनकारियों की मौत और घायल होने की खबर। लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर बलूचिस्तान में कोर कमांडर हैं। स्थिति नियंत्रण से बाहर।

Tue, 09 May 2023 08:06 PM

जासूसी एजेंसी ISI मुख्यालय पर भी हमला

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गुस्साई जनता ने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI मुख्यालय पर भी हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने जनता पर फायरिंग की, कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

Tue, 09 May 2023 07:35 PM

पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू, फायरिंग में एक लड़के की मौत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी गई है। पाकिस्तान के क्वेटा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लड़कों को गोलियां लगी हैं।

Tue, 09 May 2023 07:19 PM

इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी के सेना के हेडक्वॉर्टर पर बोला हमला

लाहौर के अलावा, इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी के सेना के हेडक्वॉर्टर पर भी हमला बोला है। समर्थकों का कहना है कि वे इमरान की रिहाई तक कहीं नहीं जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

Tue, 09 May 2023 06:51 PM

क्वेटा कैंट के बाहर जमा हुए पीटीआई के प्रदर्शनकारी, कमांडर के घर में घुसे

पीटीआई के प्रदर्शनकारी क्वेटा में छावनी क्षेत्र के बाहर अस्करी चेक पोस्ट के पास जमा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग पाकिस्तानी सेना के कमांडर के घर में घुस गए हैं।

Tue, 09 May 2023 06:50 PM

Imran Khan Arrested: आर्मी कोर कमांडर के घर में घुसे लोग

इमरान खान की गिरफ्तारी पर पूरे पाकिस्तान में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन करने लोग पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर के घर में घुस गए।

Tue, 09 May 2023 06:33 PM

सेना पर बेरहमी से पीटने का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद, उनके बैरिस्टर अली गौहर ने सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान को बुरी तरह पीटा गया। पढ़ें पूरी खबर।

Tue, 09 May 2023 06:17 PM

अदालत परिसर में गिरफ्तारी पर जज ने जताई कड़ी आपत्ति

मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर में हुई गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल ने पलटवार किया कि क्या पार्किंग स्थल और आईएचसी के अन्य क्षेत्रों को कोर्ट रूम के समान माना जाना चाहिए। इसके अलावा पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने कहा कि पार्टी चाहती है कि आईएचसी मामले की सुनवाई के लिए एक पूर्ण अदालत का गठन करे। वकील ने कहा, “आपके दरबार पर हमला हुआ, मेरे दरबार पर हमला हुआ। हम आपसे इस अदालत की गरिमा बहाल करने का अनुरोध करते हैं।'

Tue, 09 May 2023 05:40 PM

इमरान खान का मेडिकल

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को मेडिकल जांच के लिए इस्लामाबाद के पॉली क्लिनिक में सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के पास भेजा गया है। 

Tue, 09 May 2023 05:37 PM

आंसूगैस का इस्तेमाल

इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़ी। पूर्वी शहर लाहौर में एएफपी के संवाददाताओं ने वाटर कैनन दागे जाने की सूचना दी, जबकि दक्षिण में कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल किया।

Tue, 09 May 2023 05:34 PM

Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में लगी धारा 144

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में प्रदर्शन और हंगामा किया। इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि देश की राजधानी में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।

Tue, 09 May 2023 05:32 PM

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के कराची और लाहौर में हिंसक प्रदर्शन, जगह-जगह बैरिकेडिंग

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव पैदा हो गया है। सिंध के कराची और पंजाब के लाहौर में हिंसक ्प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच जगह-जगह बैरिकेडिंग हो रही है ताकि आंदोलनकारियों को रोका जा सके।

Tue, 09 May 2023 05:18 PM

इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों, सिंध पुलिस ने चलाईं गोलियां

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मंगलवार को एक ट्वीट में दावा किया कि सिंध पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों पर गोलियां चला रही है।  

Tue, 09 May 2023 05:11 PM

इमरान खान को छुड़ाने के लिए लड़ेंगे: पीटीआई के वाइस चेयरमैन शाह महमूद 

पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी प्रमुख की "सुरक्षित बरामदगी" और "रिहाई" के लिए राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। कुरैशी ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश से गिरफ्तारी का तुरंत संज्ञान लेने और इमरान की रिहाई के आदेश जारी करने का अनुरोध किया।

Tue, 09 May 2023 05:01 PM

प्लेबॉय से लेकर पाकिस्तान के PM तक

1952 में जन्मे, एक सिविल इंजीनियर के बेटे, इमरान खान चार बहनों के साथ पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर के एक संपन्न शहरी पश्तून परिवार में पले-बढ़े। (पढ़ें इमरान की पूरी कुंडली)

Tue, 09 May 2023 04:45 PM

Imran Khan Arrest: समर्थकों ने जताया स्लो प्वॉइजन दिए जाने का डर

इमरान की सरकार में मंत्री रहे शेख रशीद ने उन्हें स्लो प्वॉइजन दिए जाने का डर जताया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से शाहबाज शरीफ सरकार जीरो बनेगी और इमरान हीरो बनेगा।

Tue, 09 May 2023 04:40 PM

Imran Khan Arrest: इमरान की पार्टी के 30 समर्थक गिरफ्तार

इस्लामाबाद में माहौल खराब होने की आशंका गहरी हो गई है। इसको देखते हुए यहां पर इमरान की पार्टी के 30 समर्थकों को कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया गया है।

Tue, 09 May 2023 04:30 PM

Imran Khan Arrest: लाहौर में जुटने लगे इमरान खान के समर्थक, पूरे पाकिस्तान में तनाव

इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में तनाव पैदा हो गया है। उनकी पार्टी पीटीआई ने समर्थकों से लाहौर के जमां पार्क में जुटने की अपील की है, जहां इमरान खान का घर है। देश भर में प्रदर्शन होने की आशंका है और लोग सड़कों पर उतर सकते हैं।

Tue, 09 May 2023 04:29 PM

इमरान की गिरफ्तारी से हल होंगी समस्याएं: मंत्री

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इमरान की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।

Tue, 09 May 2023 04:29 PM

इमरान की गिरफ्तारी से हल होंगी समस्याएं: मंत्री

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इमरान की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।

Tue, 09 May 2023 04:11 PM

मुझ पर कोई मामला नहीं: इमरान

गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।

Tue, 09 May 2023 04:03 PM

लाहौर में तोड़फोड़, इस्लामाबाद में धारा 144

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव का माहौल है। लाहौर में जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। वहीं, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।