Hindi Newsविदेश न्यूज़husband says he is rapist admits to drugging and more than 50 people rape his wife in France

हां मैं बलात्कारी हूं; पत्नी को ड्रग खिलाकर 50 लोगों से रेप भी करवाया, अदालत में हैवान पति का कबूलनामा

  • फ्रांस में एक दशक तक पत्नी को ड्रग खिलाकर 50 से अधिक लोगों से अपनी पत्नी का रेप करवाने वाले शख्स ने अदालत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने खुद के लिए रहम की भी भीख मांगी।

Gaurav Kala एपीWed, 18 Sep 2024 04:37 AM
share Share

फ्रांस में करीब एक दशक तक पत्नी को ड्रग खिलाकर 50 से अधिक लोगों से रेप करवाने वाले हैवान पति के खिलाफ अदालत में मुकदमा शुरू हो गया है। मंगलवार को उसने अदालत में खुद पर लगे सभी जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हां वो बलात्कारी है। उसने खुद के लिए रहम की भी भीख मांगी। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर दिया था। दिल दहला देने वाले इस कांड में पीड़िता ने खुलासा किया था कि उसके लिए यकीन कर पाना मुश्किल है कि जिस शख्स के साथ वह इतने सालों से रह रही थी, वह उसे इस तरह से धोखा दे रहा था। महिला का आरोप है कि इस पूरे कांड के दौरान पति ने उसे इसकी भनक तक नहीं लगने दी।

10 साल तक पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में कई लोगों से रेप करवाने वाले आरोपी का नाम डोमिनिक पोलीकोट है। उसकी उम्र 71 साल है। यह मुकदमा दिसंबर तक चलेगा। अगर वह अदालत में दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम 20 साल की जेल की सजा होगी। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, यह हैरान करने वाला मामला 2020 में सामने आया जब पुलिस ने पेलीकोट को एक सुपरमार्केट में महिलाओं का अंतरंग वीडियो बनाते पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने पेलीकोट के मकान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की। जिसमें उसकी पत्नी गिसेले पेलीकोट के साथ यौन संबंधों में लिप्त पुरुषों की हजारों तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए।

कैसे खुला राज

अभियोजकों ने कहा है कि डोमिनिक पेलिकॉट को सुपरमार्केट में एक महिला की स्कर्ट का वीडियो बनाने के कारण गिरफ्तार किया गया था। उसने कोको नामक एक वेबसाइट पर लोगों से अपनी पूर्व पत्नी के साथ सेक्स की पेशकश की थी। वह लोगों के अपनी पत्नी से रेप के दौरान का वीडियो भी बनाता था। अदालती दस्तावेज के अनुसार, जांचकर्ताओं को आरोपी के घर में कंप्यूटर से इन कृत्यों की 300 तस्वीरें और एक वीडियो मिला।

पत्नी की आपबीती

उधर, दक्षिणी फ्रांस में यौन हिंसा के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन चुकी पीड़िता गिसेले पेलीकोट मामले में अपनी पहचान उजागर करने के लिए राजी हो गई हैं और उन्होंने इस मुकदमे की सुनवाई खुली अदालत में करने को मंजूरी दे दी है। वह अपने पूर्व पति की गवाही के बाद अदालत में बयान दर्ज करा सकती हैं। मुकदमे की सुनवाई देखने अदालत में पहुंची 69 वर्षीय बर्नाडेटे टेसनेयर ने कहा, ‘‘50 वर्ष के गृहस्थ जीवन में यह कैसे संभव हो सकता है कि कोई ऐसे इंसान के साथ रहे जो अपनी जिंदगी को इतनी अच्छी तरह छुपाता है । यह भयावह है।’’

पुलिस ने 72 संदिग्धों की पहचान की

पेलीकोट के वकीलों ने बताया कि उनके मुवक्किल के बीमार पड़ने के कारण कई दिनों तक उसकी गवाही में देरी हुई। दस्तावेज के अनुसार, पुलिस जब पेलीकोट के घर पहुंची तो उस समय गिसेले अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिली थी।

जांच के दौरान पुलिस 72 संदिग्धों में से ज्यादातर का पता लगाने में कामयाब रही। गिसेले और पेलीकोट के तीन बच्चे हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद दंपती पेरिस से प्रोवेंस के छोटे-से शहर मजान में आकर बस गए।

26 से 74 साल के हैं रेपिस्ट

कानूनी दस्तावेजों के अनुसार, जब पुलिस अधिकारियों ने गिसेले को पूछताछ के लिए बुलाया था तो शुरुआत में उन्होंने बताया था कि उनका पति एक ‘‘अच्छा आदमी’’ है। उन्होंने गिसेले को कुछ तस्वीरें दिखायी, इसके बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया और अब उनका तलाक हो चुका है। डोमिनिक के अलावा 26 से 74 वर्ष की आयु के 50 अन्य पुरुष मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उनमें से कई ने गिसेले के साथ दुष्कर्म करने से इनकार करते हुए दावा किया कि पेलीकोट ने उनसे झूठ बोला था, और उन्हें लगा था कि गिसेले यौन संबंध बनाने के लिए राजी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें