Hotel fire in popular Bangkok tourist area 3 foreigners killed ahead of new year celebration नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच बैंकॉक के होटल में लगी आग; 3 पर्यटकों की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Hotel fire in popular Bangkok tourist area 3 foreigners killed ahead of new year celebration

नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच बैंकॉक के होटल में लगी आग; 3 पर्यटकों की मौत

  • थाईलैंड की राजधानी में नए साल के मौके पर होने वाले सेलिब्रेशन को लेकर चल रही तैयारी के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक होटल में आग लगने की वजह से 3 विदेशी सैलानियों की मौत हो गई है। होटल में उस समय 75 लोग मौजूद थे।

Jagriti Kumari एपी, बैंकॉकMon, 30 Dec 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on
नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच बैंकॉक के होटल में लगी आग; 3 पर्यटकों की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में नए साल के जश्न से पहले एक भीषण हादसा हो गया। यहां के एक मशहूर पर्यटक स्थल खाओ सान रोड के पास एक होटल में आग लग गई। थाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने बताया कि रविवार रात आग में मरने वालों में शामिल तीन लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और अन्य दो की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, तब होटल में पचहत्तर लोग ठहरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि आग छह फ्लोर वाले एम्बर होटल की 5वीं मंजिल पर लगी थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो थाई नागरिक और पांच विदेशी शामिल हैं।

घटनास्थल पर मौजूद एक भारतीय ने बताया कि लोगों को खिड़कियों की जांच तोड़कर बाहर निकाला गया। सिंगापुर में रहने वाले और थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए 37 साल के भारतीय नागरिक श्रीकांत कोलामाला ने बताया कि फायर ब्रिगेड को लोगों को बाहर निकालने के लिए कांच तोड़नी पड़ी।

ये भी पढ़ें:बगैर वीजा घूमें बैंकॉक पटाया, भारतीयों के लिए थाईलैंड ने दी खास नई सुविधा

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में नए साल के जश्न से पहले एक भीषण हादसा हो गया। यहां के एक मशहूर पर्यटक स्थल खाओ सान रोड के पास एक होटल में आग लग गई। थाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने बताया कि रविवार रात आग में मरने वालों में शामिल तीन लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और अन्य दो की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, तब होटल में पचहत्तर लोग ठहरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि आग छह फ्लोर वाले एम्बर होटल की 5वीं मंजिल पर लगी थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो थाई नागरिक और पांच विदेशी शामिल हैं।

घटनास्थल पर मौजूद एक भारतीय ने बताया कि लोगों को खिड़कियों की जांच तोड़कर बाहर निकाला गया। सिंगापुर में रहने वाले और थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए 37 साल के भारतीय नागरिक श्रीकांत कोलामाला ने बताया कि फायर ब्रिगेड को लोगों को बाहर निकालने के लिए कांच तोड़नी पड़ी।

|#+|

गौरतलब है कि खाओ सान रोड थाई राजधानी में एक लोकप्रिय बैकपैकर स्ट्रीट है जो विदेशी सैलानियों के बीच काफी मशहूर है। खाओ सान रोड बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सांगा रुआंगवतनकुल ने बताया कि मंगलवार रात को नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद थी। हालांकि अब इस हादसे से लोग डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि इसका असर कल होने वाले कार्यक्रम पर पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने भी नए साल से पहले लोगों की सुरक्षा पर जोर देने की बात की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।