इजरायल के खौफ से हिजबुल्लाह ने बदले ठिकाने, बेरूत छोड़कर ही भागे लड़ाके
- हमास लीडर पर इजरायल के हमले के बाद अब ईरान और इजरायल के बीच जंग के हालात है। वहीं इजरायल ने हाल ही में लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला कर हिजबुल्लाह कमांडर फाउद शुकर को मार गिराया था। अब खबर है कि हिजबुल्लाह बेरूत के ठिकानों को खाली कर रही है।
हमास लीडर पर इजरायल के हमले के बाद अब ईरान और इजरायल के बीच जंग के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं इजरायल ने हाल ही में लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला कर हिजबुल्लाह कमांडर फाउद शुकर को मार गिराया था। अब खबर है कि हिजबुल्लाह बेरूत के ठिकानों को खाली कर रही है। लेबनानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह ने बेरूत के दहिह में स्थित अपने हेडक्वार्टर को पूरी तरह से खाली कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायली हमलों की आशंका में हिजबुल्लाह अपने वरिष्ठ लड़कों को बेरूत से दूर सुरक्षित जगहों पर ले जाना चाहता है।
हालांकि लेबनानी न्यूज आउटलेट अल जुम्हौरिया की रिपोर्ट है कि हिजबुल्लाह अपने राजनीतिक विंग सहित अपने पूरे ऑपरेशन को बेरूत से बाहर ले जा चुकी है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब हिजबुल्लाह ने शुकर की हत्या के लिए इजरायल को कीमत चुकाने की धमकी दी है। हिजबुल्लाह संकट की घड़ी के लिए खुद को तैयार कर रहा है।
लेबनानी नेता ने दी है इजरायल को धमकी
इस बीच लेबनान के संसद के अध्यक्ष और हिजबुल्लाह के कट्टर समर्थक नबीह बेरी ने इजरायल पर ईरान और हिजबुल्लाह के हमले की आशंका के बारे में कहा है कि "बदला एक ऐसा व्यंजन है जिसे ठंडा करके परोसा जाना चाहिए।" उन्होंने चेतावनी दी है कि हाल ही में बेरूत में इजरायली हवाई हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुकर और तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद बदला जरूर लिया जायेगा। लेबनान में दो साल से अधिक समय से राष्ट्रपति पद खाली है। संसद में 12 दौर के मतदान के बाद भी कोई नया नेता नहीं चुना जा सका है।
इजरायल भी कर रहा है तैयारी
वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि देश में ईरान और हिजबुल्लाह के हमले की आशंका के बीच अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा है। साथ ही किसी भी हमले की स्थिति में जवाब देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। गैलेंट ने नेसेट की विदेश मामलों और रक्षा समिति की बैठक में कहा, "हम सतर्क हैं। तेहरान और बेरूत से खतरा हो सकता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।