Hindi Newsविदेश न्यूज़Hezbollah launched drone attack on Israeli military bases amid Bangladesh chaos

बांग्लादेश में बवाल के बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे ड्रोन, युद्ध की आशंका तेज

  • लेबनान के एब्बा गांव में मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर इजरायल की ओर से हवाई हमला हुआ। इसमें लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 01:37 PM
share Share

बांग्लादेश में मच बवाल के बीच लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने मंगलवार को इजरायल के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमला किया। इसकी चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए जिनमें 2 हालत गंभीर है। तेहरान टाइम्स ने यह जानकारी दी है। हिजबुल्लाह की ओर से बयान जारी हुआ है। इसमें कहा गया कि इजरायल में गोलानी ब्रिगेड के मुख्यालय और श्रागा बैरक में एगोज यूनिट 621 के ठिकाने को टारगेट किया गया। आत्मघाती ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया।

वहीं, लेबनान के एब्बा गांव में मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर इजरायल की ओर से हवाई हमला हुआ। इसमें लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और एक अन्य घायल हो गया। लेबनानी सैन्य और आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इजरायली ड्रोन ने मोटरसाइकिल पर हवा से जमीन पर मार करने वाली 2 मिसाइलें दागीं। इससे चालक अली जवाद बदरेडीन की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।

लेबनान के 4 गांवों और कस्बों पर 7 हवाई हमले

सैन्य सूत्रों के अनुसार, इजरायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के 4 गांवों और कस्बों पर 7 हवाई हमले किए। जबकि इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के चार गांवों और कस्बों पर 20 गोले दागे। इस बीच, हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसकी सैन्य शाखा इस्लामिक रेजिस्टेंस ने रास अल-नकौरा साइट, जारित बैरक, रमीम बैरक और हदाब यारोन सहित कई इजरायली लक्ष्यों को निशाना बनाया है। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में दाहिह पर इजरायल के हमले के बाद लेबनान में बहुत अधिक तनाव है। इसके चलते सीनियर हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फौद शोकोर और 7 नागरिकों की मौत हो गई।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहले ही जताई थी आशंका

गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पहले ही आशंका जताई थी कि हिजबुल्लाह इजरायल पर हमला कर सकता है। ब्लिंकन ने कहा कि ईरान और हिजबुल्लाह जवाबी कार्रवाई करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जवाबी कार्रवाई क्या रूप लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संभावित हमले का सही समय के बारे में पता नहीं है, लेकिन यह अगले 24-48 घंटों के भीतर शुरू हो सकता है। अगर बांग्लादेश की बात करें तो वहां पर हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गई हैं। अब यह देखना होगा कि बांग्लादेश में नई सरकार के गठन की कोशिशें किस हद तक सफल हो पाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें