Hindi Newsविदेश न्यूज़giving up is not worth forgiveness Biden said after Trump victory also talk abut kamala harris

शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे सत्ता ट्रांसफर, ट्रंप की जीत के बाद पहली बार बोले बाइडन

  • डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पहली बार बोलते हुए जो बाइडन ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर छोड़कर सत्ता से जा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:58 PM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में हुए चुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की हार के बाद पहली बार अमेरिका के लोगों को संबोधित किया है। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से दिए गए अपने भाषण में बाइडन ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर छोड़कर सत्ता से जा रही है। बाइडन ने अपनी टीम से अपील की कि वे आने वाले 74 दिनों का सही इस्तेमाल करें। अपने संबोधन में बाइडन ने यह भी आश्वासन दिया कि 20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा। अपने भाषण का समापन करते बाइडन ने कहा कि कभी-कभी पिछड़ना जरूरी होता है, लेकिन हार मानना कभी माफी के लायक नहीं होता।

जो बाइनड ने अपने सार्वजनिक संबोधन में देशवासियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला देने की कोशिश की। बाइडन ने कहा कि विश्वास बनाए रखें और क्योंकि चुनावी हार को स्वीकार करना लोकतंत्र की बुनियाद का हिस्सा है। उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव नतीजों पर मिली-जुली भावनाओं को स्वीकारते हुए कहा कि चुनाव अलग-अलग सोचों का मुकाबला होते हैं।

हम दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी छोड़ कर जा रहे: जो बाइडन

बाइडन ने अपनी कैबिनेट और टीम की सराहना करते हुए उनके समर्पण को सराहा और आखिरी 74 दिनों में हर दिन का पूरा इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हम दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था छोड़ रहे हैं।"

अपने विदाई संदेश में बाइडन ने मुश्किल समय में मजबूती बनाए रखने की अहमियत बताई। उन्होंने कहा, "रुकावटें आती हैं, लेकिन हार मानना माफी के लायक नहीं।" बाइडन ने समर्थकों से कहा कि वे अपने सपनों का अमेरिका पाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि असली किरदार इस बात से दिखता है कि इंसान चुनौतियों से कैसे उबरता है।

शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता छोड़ने का किया वादा

बाइडन ने 20 जनवरी को होने वाले शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का वादा किया और चुनाव अधिकारियों के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि ये अधिकारी, जिनमें से कई लोग देश के प्रति प्रेम से सेवा देते हैं, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। बाइडन ने अपने संबोधन का अंत करते हुए अमेरिकियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे की पंक्ति में बैठी अपनी पोती को फ्लाइंग किस दिया और कहा, "ईश्वर आप सब पर और अमेरिका पर अपनी कृपा बनाए रखें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें