Hindi Newsविदेश न्यूज़former NATO chief Jens Stoltenberg big revelation about us president Donald Trump
मीटिंग छोड़ने की धमकी और इस देश पर गुस्सा; पूर्व NATO चीफ का ट्रंप पर बड़ा खुलासा

मीटिंग छोड़ने की धमकी और इस देश पर गुस्सा; पूर्व NATO चीफ का ट्रंप पर बड़ा खुलासा

संक्षेप: स्टोल्टेनबर्ग ने 2018 के नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप के व्यवहार का उल्लेख किया है। ट्रंप ने नॉर्वे को नाटो से बाहर करने का सुझाव दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि नॉर्वे पर्याप्त वित्तीय योगदान नहीं दे रहा। स्टोल्टेनबर्ग ने इसे ट्रंप के 'ईगो' को बढ़ावा देने वाली रणनीति के रूप में देखा।

Tue, 30 Sep 2025 09:52 AMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान, नॉर्वे
share Share
Follow Us on

पूर्व नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने अपनी नई आत्मकथा 'ऑन माई वॉच' (On My Watch) में नाटो प्रमुख के रूप में अपने दस वर्षीय कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा किया है। यह पुस्तक 29 सितंबर 2025 को नॉर्वे में लॉन्च हुई, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए विवादास्पद क्षणों से लेकर यूक्रेन युद्ध में शांति के संभावित समाधान तक की बातें साझा की हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ट्रंप के ईगो को किया शांत

स्टोल्टेनबर्ग ने 2018 के नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप के व्यवहार का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में नाटो के दो प्रतिशत रक्षा बजट लक्ष्य को पूरा करने में कई यूरोपीय देशों की असफलता के कारण गठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दी थी। वे विशेष रूप से तत्कालीन चांसलर एंजेला मर्केल के नेतृत्व वाले जर्मनी से बेहद नाराज थे, जो अभी भी खर्च लक्ष्य से काफी पीछे था। गुस्से में ट्रंप ने कहा था कि मैं यह बैठक छोड़ रहा हूं। अब मेरे यहां रहने का कोई कारण नहीं है।

इसके बाद स्टोल्टेनबर्ग ने ट्रंप के 'अहंकार' को संतुष्ट करने वाली रणनीति अपनाया और सम्मेलन के दौरान ट्रंप की प्रशंसा करते हुए स्थिति को संभाला। उन्होंने लिखा कि ट्रंप को एक मजबूत नेता के रूप में महसूस कराना आवश्यक था, ताकि गठबंधन की एकजुटता बनी रहे। उन्होंने आगे बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को शांत करने के लिए मार्क रूटे (जो उस समय डच प्रधानमंत्री थे और बाद में स्टोल्टेनबर्ग के उत्तराधिकारी के रूप में नाटो प्रमुख बने) ने ट्रंप को बताया कि यूरोपीय देशों ने पिछले वर्ष अपने रक्षा व्यय में 33 अरब यूरो (39 अरब डॉलर) की बढ़ोतरी की है।

स्टोल्टेनबर्ग ने लिखा कि थोड़ी देर बाद ट्रंप ने मोटा काला मार्कर निकाला और एक कागज पर कुछ लिखा, फिर नोट थमा दिया। उन्होंने बताया कि नोट में लिखा था 'महासचिव, अगर आप कह सकते हैं कि नाटो सहयोगियों ने मेरे कारण अपने रक्षा खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि की है, तो मुझे लगता है कि हम इस पर सहमत हो सकते हैं।' स्टोल्टेनबर्ग ने आगे बताया कि उन्होंने इसका अनुपालन किया, जिससे ट्रंप को जीत का दावा करने का मौका मिला और इससे वाशिंगटन के नाटो से हटने का जोखिम कम हो गया।

यूक्रेन युद्ध के लिए 'फिनिश समाधान'

2014 से 2024 तक नाटो प्रमुख रहे स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन युद्ध को लेकर एक 'फिनिश समाधान' का प्रस्ताव रखा। उनके अनुसार, यूक्रेन को नाटो सदस्यता के बिना ही रूस के साथ शांति स्थापित करनी चाहिए, जहां यह तटस्थ रहे लेकिन पश्चिमी सहयोग बनाए रखे। यह विचार युद्ध के लंबे समय तक चलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, ताकि यूक्रेन की संप्रभुता सुरक्षित रहे। उन्होंने फिनलैंड का उदाहरण दिया, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन के साथ शांति समझौते के तहत अपने क्षेत्र का 10 प्रतिशत हिस्सा छोड़ दिया था।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि जब मैंने पहली बार यूक्रेन युद्ध के लिए 'फिनिश समाधान' का संकेत दिया, तो जेलेंस्की ने किसी भी क्षेत्र को सौंपने के विचार को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। लेकिन समय के साथ जेलेंस्की और उनके सलाहकार अस्थायी हस्तांतरण के प्रति कम उदासीन हो गए, इस शर्त पर कि नई सीमाओं और यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी यूक्रेनी नाटो सदस्यता के माध्यम से दी जाएगी।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap
देवेन्द्र कश्यप, लाइव हिंदुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर। पटना से पत्रकारिता की शुरुआत। महुआ न्यूज, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत और नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे बड़े संस्थानों में काम किया। करीब 11 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत। MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई। पटना व‍िश्‍वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर सेवा दे रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।