Flood wreaks havoc in Texas 27 people died Trump said it is very terrible टेक्सास में बाढ़ का कहर, 27 लोगों की मौत; ट्रंप बोले- बहुत भयानक है, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Flood wreaks havoc in Texas 27 people died Trump said it is very terrible

टेक्सास में बाढ़ का कहर, 27 लोगों की मौत; ट्रंप बोले- बहुत भयानक है

Texas Flood: अमेरिका के राज्य टेक्सास ने बाढ़ ने हाहाकार मचाया हुआ है। इस बाढ़ में अभी तक 27 लोगों के मारे जाने की खबर हैं, जिनमें ज्यादातर वह लड़कियां शामिल हैं जो कि उस क्षेत्र में समर कैंप में हिस्सा लेने गई थीं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 July 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
टेक्सास में बाढ़ का कहर, 27 लोगों की मौत; ट्रंप बोले- बहुत भयानक है

अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ इतनी भयानक है कि अभी तक कुल 9 बच्चों को मिलाकर 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। मरने वालों में ज्यादातर लड़कियां हैं, जो कि उस क्षेत्र में लगे मिस्टिक समर कैंप में शामिल थी। अभी भी कई दर्जन लड़कियां लापता है, जिनकी तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर बचाव अभियान चला रहा है। वहीं इस बाढ़ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही भयानक हैं। मैं इस घटना को लेकर लगातार गवर्नर के संपर्क में हूं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अभी तक रेस्क्यू के जरिए 800 लोगों को बचाया गया है। इस अभियान में 167 से ज्यादा हेलीकॉप्टर हमारी मदद कर रहे हैं। हम काफी कोशिश कर रहे हैं। अभी तक 27 लोगों की मौत हो गई है। हम राहत कार्य को तेजी के साथ पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी भी काफी लोग लापता हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

इस मामले को लेकर काउंटी सीट केरविले के सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने कहा, "यह बाढ़ अचानक ही सुबह के समय आई, जिसकी वजह से हमें चेतावनी देने का या लोगों को निकालने का बहुत ही कम समय मिला। ग्वाडालूप किनारे लगे समर कैंप में ज्यादातर बच्चे सो रहे थे उसकी वक्त बाढ़ उनको बहा ले गई। यह पूरा घटनाक्रम दो घंटे से भी कम समय में हो गया। वहीं अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि शुक्रवार को क्षेत्र में आए आंधी-तूफान के बाद बाढ़ ने रौद्र रूप ले लिया। हालांकि अभी बाढ़ के बाद की आपात स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है। हालांकि इसके बाद भी बाढ़ की चेतावनी बनी रहेगी। अभी क्षेत्र में हल्की बारिश जारी है।

बाढ़ के बारे में बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मेलानिया और मैं इस भयानक त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हमारे बहादुर जवान मौके पर मौजूद हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।