Hindi Newsविदेश न्यूज़First US, now Canada, 3 out of 4 visa applications for Indian students rejected Amid Immigration Clampdown
पहले US, अब कनाडा से भी झटका; 74 फीसदी भारतीय छात्रों के वीजा आवेदन ही खारिज

पहले US, अब कनाडा से भी झटका; 74 फीसदी भारतीय छात्रों के वीजा आवेदन ही खारिज

संक्षेप: कनाडा ने भारत समेत चीन और अन्य देशों को भी ये झटका दिया है लेकिन चीनी आवेदनों को खारिज करने की दर भारत के मुकाबले कम है। आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 2025 में लगभग 24% चीनी स्टडी परमिट कनाडा ने खारिज कर दिए हैं।

Mon, 3 Nov 2025 09:04 PMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ओटावा
share Share
Follow Us on

अमेरिका से टैरिफ तनावों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच, वैसे भारतीय छात्रों को कनाडा ने झटका दिया है, जो वहां का वीजा हासिल करने की दौड़ में शामिल थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चार में से तीन भारतीय छात्रों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर कनाडा के कड़े प्रतिबंधों का यह बुरा असर है। बता दें कि कनाडा भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा गंतव्य हुआ करता था लेकिन अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण अब अपनी लोकप्रियता खो रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल, कनाडा ने अस्थायी प्रवासियों की संख्या कम करने और छात्र वीजा से जुड़े धोखाधड़ी से निपटने के व्यापक प्रयास के तहत 2025 की शुरुआत में लगातार दूसरे वर्ष जारी किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिटों की संख्या कम कर दी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमिग्रेशन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में लगभग 74 फीसदी भारतीय आवेदन अस्वीकार कर दिए गए हैं, जबकि दो साल पहले अगस्त 2023 में भारतीय छात्रों के आवेदन को खारिज करने का आंकड़ा 32 फीसदी था। यानी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कनाडा के उच्चतर माध्यमिक संस्थानों में अध्ययन के लिए वीजा मांग रहे हर चार में से तीन भारतीय छात्रों के हाथ मायूसी लगी है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ के बीच कनाडा का 'इंडिया प्लान', PM के बयान से US को लगेगी मिर्ची

चीनी आवेदन खारिज की दर भारत से कम

कनाडा ने भारत समेत चीन और अन्य देशों को भी ये झटका दिया है लेकिन चीनी आवेदनों को अस्वीकार करने की दर भारत के मुकाबले कम है। आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 2025 में लगभग 24 प्रतिशत चीनी अध्ययन परमिट कनाडा ने अस्वीकार कर दिए हैं। बता दें कि भारतीय आवेदक पहले से ही बहुत कम हो चुके हैं। अगस्त 2023 में भारतीय आवेदकों की संख्या 20,900 थी जो अब अगस्त 2025 में घटकर 4,515 रह गई थी। इनमें से भी 74 फीसदी आवेदनों को खारिज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:माफी मांग ली है; टैरिफ विरोधी एड से ट्रंप के भड़कने पर बैकफुट पर आए कनाडाई PM

कनाडा रिश्ते सुधारने की कोशिश में

पिछले एक दशक में भारत कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत रहा है। अगस्त में, 1,000 से अधिक स्वीकृत आवेदकों वाले किसी भी देश की तुलना में अध्ययन-परमिट अस्वीकृति दर भी सबसे अधिक थी। छात्रों के आवेदन अस्वीकृति दर में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब कनाडा और भारत एक साल से अधिक समय के तनाव के बाद संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में 2023 में एक कनाडाई की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। उसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण दौर में पहुंच गए थे। बता दें कि अमेरिका भी छात्रों को वीजा देने के मोर्चे पर पहले झटका दे चुका है।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।