अमेरिकी राष्ट्रपति का तख्तापलट हुआ, मस्क के इंटरव्यू में जो बाइडेन पर क्या बोल गए ट्रंप
- इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपने-अपने काम में बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा, 'उन लोगों को संभालने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है।'
Donald Trump and Elon Musk: अरबपति एलन मस्क के साथ बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के रेस से हटने को 'तख्तापलट' करार दे दिया है। साथ ही उन्होंने मौजूदा उपराष्ट्रपति और चुनाव में बाइडेन की जगह लेने वालीं कमला हैरिस पर भी सवाल उठाए हैं। खास बात है कि X के Spaces पर होने वाला इंटरव्यू 'DDOS अटैक' के कारण करीब 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ था।
ट्रंप का दावा है कि बाइडेन को उनकी ही पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जबरन बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, 'वो अमेरिका के राष्ट्रपति का तख्तापलट था। वह जाना नहीं चाहते थे, लेकिन उन लोगों ने कहा कि वो ऐसा या तो अच्छे से कर सकते हैं या मुश्किल तरीके से।' उन्होंने हैरिस को लेकर कहा, 'हमारे पास अभी राष्ट्रपति नहीं है और कमला तो और बुरी हैं। वह सैन फ्रांसिस्को लिबरल हैं, जिन्होंने शहर को तबाह कर दिया, कैलिफोर्निया को तबाह कर दिया और अगर चुनी गईं तो हमारे देश के बर्बाद कर देंगी।'
पुतिन और जिनपिंग की तारीफ
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपने-अपने काम में बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा, 'उन लोगों को संभालने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है।' पुतिन और जिनपिंग को लेकर ट्रंप ने कहा, 'वे अपने देश से प्यार करते हैं। वह अलग तरह का प्यार है।'
उन्होंने कहा, ‘पुतिन के साथ मेरी बनती है और वह मेरा सम्मान करते हैं। हम यूक्रेन के बारे में बात करेंगे। वह उन्हें बहुत पसंद था, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए मना किया था।’
DDOS अटैक
मस्क ने इंटरव्यू में हुई देरी की वजह 'DDOS अटैक' बताया था। उन्होंने कहा था, 'यह X पर बड़े DDOS अटैक जैसा लग रहा है। इसे बंद करने के लिए काम कर रहे हैं। हम कम संख्या में लाइव सुनने वालों के साथ इसे शुरू करेंगे और बाद में इस बातचीत को पोस्ट करेंगे।' दरअसल, DDOS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस अटैक कहा जाता है। साइबर सिक्युरिटी कंपनी फोर्टिनेट के मुताबिक, यह एक साइबरक्राइम है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।