Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk Breaks Silence after Influencer Ashley St Clair claims on his 13th child

एलन मस्क मेरे बच्चे के पिता, इंफ्लुएंसर ने किया दावा; बिलिनेयर ने तोड़ी चुप्पी

  • एलन मस्क ने इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर के दावों पर चुप्पी तोड़ी है। एश्ले का दावा है कि मस्क उसके पांच महीने के बेटे के पिता हैं। इसके बाद मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब दिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनSun, 16 Feb 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क मेरे बच्चे के पिता, इंफ्लुएंसर ने किया दावा; बिलिनेयर ने तोड़ी चुप्पी

एलन मस्क ने इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर के दावों पर चुप्पी तोड़ी है। एश्ले का दावा है कि मस्क उसके पांच महीने के बेटे के पिता हैं। इसके बाद मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब दिया है। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा है, ‘होआ’। सेंट क्लेयर ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क ही उनके बच्चे के पिता हैं। उन्होंने लिखा था कि पांच महीने पहले, मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का स्वागत किया। उसके पिता एलन मस्क हैं। उन्होंने कहाकि बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने यह बात छुपाई।

सेंट क्लेयर का दावा है कि अखबार इस खबर को ब्रेक करने की तैयारी में थे। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि इससे बच्चे की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। उधर मस्क की संक्षिप्त प्रतिक्रिया के बाद सेंट क्लेयर ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि एलन हम पिछले कई दिनों से आपसे बात करने की कोशिश में हैं, लेकिन आप जवाब नहीं दे रहे हैं। इस तरह पब्लिकली कमेंट करने के बजाए, सीधे हमारी बात का जवाब दीजिए।

एश्ले सेंट क्लेयर की प्रतिनिधि ब्रायन ग्लिकलिच ने बाद में इस बात की पुष्टि की क्लेयर और मस्क बच्चे के पालन-पोषण के लिए एक एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि हम इंतजार कर रहे हैं कि एलन मस्क सार्वजनिक रूप से एश्ले के साथ अपने पैरेंटल रोल को स्वीकार करें। इससे अनचाही अटकलबाजियों पर विराम लग जाएगा। एश्ले को भरोसा है कि बच्चे की सुरक्षा और भलाई के लिए एलन मस्क बहुत जल्द इस समझौते के लिए राजी हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पहली मुलाकात, रिश्ते की शुरुआत; '13वें बच्चे की मां' ने मस्क को लेकर क्या बताया

एक अन्य डिलीट की गई पोस्ट में सेंट क्लेयर ने एलन मस्क के ऊपर आरोप लगाया इसके मुताबिक मस्क ने एक एक्स यूजर की पोस्ट पर जवाब दिया था, जिसने क्लेयर की नाबालिग उम्र की गलत फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने दावा किया कि उस अकाउंट को गैर-सहमति वाली फोटो पोस्ट करने के लिए एक्स की सुरक्षा टीम द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था। उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उनमें एक्स के सुरक्षा प्रमुख क्लेयर के दावे की पुष्टि करते दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें