Hindi Newsविदेश न्यूज़Efforts to bring back Sunita and Butch begin, NASA removes two from SpaceX, Williams empty spacecraft will land here

सुनीता और बुच को वापस लाने की कवायद शुरू, NASA ने SpaceX मिशन से हटाए दो यात्री; यहां उतरेगा बोइंग का खाली स्पेसक्राफ्ट

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। नासा ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह अंतरिक्ष में फसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जगह बनाते हुए स्पेसएक्स के आगामी दल में से दो यात्रियों को हटा रहा है।

Upendra Thapak एएनआईSat, 31 Aug 2024 07:20 PM
share Share

अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बोइंग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह पक्का हो गया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के यान के जरिए ही वापस धरती पर आएंगे। शुक्रवार को नासा ने बताया कि स्पेसएक्स का जो अगला दल अंतरिक्ष यात्रा पर जा रहा है उसमें से दो यात्रियों को कम किया जा रहा है, जिससे जब यह दल वापस आएगा तो उनके यान में अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच के लिए जगह होगी।

नासा ने बताया कि उसने अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन को स्पेसएक्स की अगली उड़ान से हटाने का फैसला किया है। हालांकि उन्हें अगले स्पेस मिशनों में शामिल किया जाएगा। एजेंसी के मुताबिक, यात्रियों के हटाने को लेकर चुनाव करना मुश्किल था क्योंकि सभी यात्री काफी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे लेकिन हमें यह निर्णय लेना पड़ा। यह निर्णय अंतरिक्ष में उड़ान के अनुभव के आधार पर लिया गया।

फरवरी 2025 तक आएंगी सुनीता, बोइंग के स्टारलाइनर के शुक्रवार तक  खाली लौटने की संभावना

नासा ने बताया कि हमारे अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव सितंबर में स्पेसएक्स के रॉकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। वहां पर अपने मिशन को पूरा करने के बाद यह दोनों वहां फंसे सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर के साथ फरवरी 2025 में धरती पर लौट आएंगे। इसके अलावा, सुनीता और बुच जिस  बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल से अंतरिक्ष में पहुंचे थे उसकी भी अगले शुक्रवार तक धरती पर खाली लौटने की उम्मीद है। नासा के मुताबिक इसे न्यू मैक्सिको के रेगिस्तानी इलाके में उतारा जाएगा, जहां पर दुर्घटना की स्थिति में भी किसी प्रकार की जनहानि की आशंका नहीं होगी।

पिछले ढ़ाई महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं दोनों अंतरिक्ष यात्री

इससे पहले, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर अपनी आठ दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा के लिए स्पेस स्टेशन में पहुंचे थे। लेकिन स्टारलाइनर में खराबी आने के कारण वह दोनों ही अंतरिक्ष में फंस गए। हालांकि बोइंग ने नासा को भरोसा दिलाने की कोशिश की, कि स्टारलाइनर सुरक्षित है और अंतरिक्ष यात्रियों के वापस लाने के लिए तैयार है। लेकिन नासा ने बोइंग के इस रवैए को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए पेंटागन से जुर्माना लगाने की अपील की। नासा ने कहा कि हीलीयम गैस के रिसाव और थ्रर्स्टर में खराबी के बाद हम अंतरिक्षयात्रियों की जान के साथ इतना बड़ा जोखिम नहीं ले सकते हैं। इसके साथ ही नासा ने बोइंग के स्टारलाइनर की जगह स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर भरोसा जताते हुए उसे उन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने का मिशन सौंप दिया। स्पेसएक्स यह साल कई कामों से कर रहा है, जबकि बोइंग इस काम में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में भेजना, बोइंग के इसी प्रोग्राम का हिस्सा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें