Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Assassination Attempt again what happen when trump was playing at his golf courses

डोनाल्ड ट्रंप से 400 गज दूर AK-47 से चली ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या के दूसरे प्रयास में कैसे बच निकले

  • डोनाल्ड ट्रंप दो महीने में दूसरी बार जानलेवा हमला से बच निकले। 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया की रैली के बाद ताजा हमला रविवार दोपहर उनके ही एक गोल्फ क्लब में हुआ। घटना के वक्त ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे। घटना की जांच एफबीआई कर रही है।

Gaurav Kala एपी, वाशिंगटनMon, 16 Sep 2024 06:09 AM
share Share

Donald Trump Assassination Attempt: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दो महीने में दूसरी बार जानलेवा हमला से बच निकले। 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया की रैली के बाद ताजा हमला रविवार दोपहर उनके ही एक गोल्फ क्लब में हुआ। घटना के वक्त ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे। एफबीआई का कहना है कि शुरुआती जांच से पता लगता है कि ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया लेकिन, वो सुरक्षित हैं। आरोपी और ट्रंप के बीच की दूरी करीब 400 गज थी। संदिग्ध को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में छिपे आरोपी और एक सुरक्षा कर्मी के बीच गोलीबारी हुई थी। ट्रंप ने हमले के बाद दिए पहले बयान में अपने समर्थकों से अपील की कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और कभी सरेंडर नहीं करूंगा।

फ्लोरिडा में रविवार दोपहरकरीब दो बजे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजदीक गोलियां चली। हालांकि ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गोलीबारी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को निशाना बनाकर की गई थी या नहीं? लेकिन, अमेरिका खुफिया सेवा एफबीआई ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का एक प्रयास प्रतीत हो रहा है। इसके अनुसार, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।’’ फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के दूसरे प्रयास के बारे हम कितना जानते हैं? पांच महत्वपूर्ण अपडेट-

संदिग्ध कौन है?

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति ने गोल्फ कोर्ट में एके-47 तानी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम रयान वेस्ले रॉथ है। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध ने हथियार झाड़ियों में गिरा दिया था और एक एसयूवी में भाग रहा था। हालांकि पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए उसे अरेस्ट किया। आरोपी की मकसद अभी अस्पष्ट है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी के पास दो बैकपैक और एक गोप्रो कैमरा था। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। रॉथ को 2002 में हथियार रखने का दोषी ठहराया गया था।

घटना क्या हुई?

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बंदूकधारी ट्रंप से लगभग 400 गज से 500 गज की दूरी पर था और झाड़ियों में छिपा हुआ था। उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच में अपने ही इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। ट्रंप इस सप्ताहांत ही वेस्ट कोस्ट के दौरे से फ्लोरिडा लौटे थे। ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन‘ ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच’ में करते हैं जो राज्य में उनके स्वामित्व वाले तीन क्लबों में से एक है। प्रचार टीम ने इस मामले में तत्काल अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। लेकिन, एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि जांच की जा रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में। यह बताया जा रहा है कि दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई थी।

ट्रंप का बयान

हत्या के दूसरे प्रयास के बाद अपने समर्थकों को एक ईमेल में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे अपने आसपास गोलियों की आवाजें सुनाई दी। लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर हो जाएं, आपको बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। मैं हत्यारों के आगे सरेंडर नहीं करूंगा। रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने कहा कि उन्होंने घटना के बाद ट्रंप से बात की। वो सुरक्षित हैं।

जो बाइडेन और कमला हैरिस ने क्या कहा

इस मामले में व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को इस जांच के बारे में जानकारी दे दी गई है। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उन्हें यह जानकर ‘‘राहत’’ मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हैरिस ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें गोलीबारी की रिपोर्टों के बारे में जानकारी दी गई है। “मुझे ख़ुशी है कि वह सुरक्षित है। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

ट्रंप की सुरक्षा

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और हैरिस को जांच के बारे में लगातार अपडेट दिया जा रहा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह जानकर राहत महसूस हुई कि ट्रंप सुरक्षित हैं। ट्रंप ने अपने आगामी कार्यक्रम में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की है और वह अपने बेटों के क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से सोमवार रात को एक्स पर लाइव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें