यह चुनावी धांधली के बारे में बेहतर जानते हैं; ट्रंप ने लिए तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन के मजे
Donald Trump: ट्रंप ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि जब मैं निर्वासन में था, तब भी हम अच्छे दोस्त थे। उन्होंने अपनी हार के लिए चुनावी धांधली को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि एर्दोगन चुनावी धांधली के बारे में बेहतर जानते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अलग और अन्य राष्ट्राध्यक्षों को असहज करने के मिजाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया उनकी और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के बीच हाल ही में वाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। इस बैठक की शुरुआत में ट्रंप ने चुनावी धांधली का जिक्र करते हुए अपने तुर्किए के समकक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह चुनावी धांधली के बारे में सबसे बेहतर जानते हैं। गौरतलब है कि एर्दोगान 2014 के बाद से लगातार सत्ता में बने हुए हैं और विपक्षी उन पर निरंकुश व्यवहार का आरोप लगाते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ट्रंप ने शुरुआती बात रखते हुए एर्दोगान को अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा, "तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ होना खुशी की बात है। हम लंबे समय से दोस्त हैं। दरअसल, चार साल से भी ज्यादा समय से, जब में निर्वासन (यहां पर ट्रंप ने बाइडन के कार्यकाल को अपने लिए निर्वासन बताया है) में था। और जैसा की पता चला है कि चुनावों में धांधली हुई थी, आप जानते हैं।" इसके बाद ट्रंप ने एर्दोगान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह धांधली वाले चुनावों के बारे में किसी से भी ज्यादा और बेहतर जानते हैं।
आपको बता दें ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में एर्दोगन ने वाइट हाउस की यात्रा की थी। पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के साथ एर्दोगन के संबंध मजबूत नहीं थे। बाइडन ने उन्हें तानाशाह तक करार दिया था।
गौरतलब है कि तुर्किए में पिछले 11 सालों से सत्ता में बैठे एर्दोगन के ऊपर लगातार विपक्षी पार्टियों और नेताओं को दबाने और निशाना बनाने का आरोप लगाया जाता है। मजबूत विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में डाला जाता है। इन मजबूत नेताओं की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम इस्तांबुल के लोकप्रिय मेयर एक्रेम इमामोग्लू का है, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मार्च से हिरासत में रखा गया है। हालांकि यह आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं और एर्दोगन के विरोधियों के मुताबिक यह एक राजनैतिक गिरफ्तारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




