Hindi Newsविदेश न्यूज़Chinese rocket explodes puts Sunita Williams and other astronauts on ISS in danger

आसमान में फटा चीनी रॉकेट, खतरे में पड़ी सुनीता विलियम्स सहित कई एस्ट्रोनॉट्स की जान

  • हाल ही में चीन का एक रॉकेट आसमान में फट गया था, जिससे इसका मलबा चारों-ओर बिखर गया है। इस चीनी रॉकेट के मलबे के कारण कई अंतरिक्ष यात्रियों को जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

आसमान में फटा चीनी रॉकेट, खतरे में पड़ी सुनीता विलियम्स सहित कई एस्ट्रोनॉट्स की जान
Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनWed, 14 Aug 2024 10:17 AM
share Share

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्री (एस्ट्रोनॉट्स) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं। ये एस्ट्रोनॉट्स भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर हैं। वे कुछ समय के लिए स्पेस में गए थे लेकिन अब उन्हें फुल टाइम एस्ट्रोनॉट्स की तरह वहां कम से कम 6 महीने बिताने पड़ सकते हैं। इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक चीनी रॉकेट के मलबे ने सुनीता विलियम्स सहित कई एस्ट्रोनॉट्स की जान खतरे में डाल दी।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चीन का एक रॉकेट आसमान में फट गया था, जिससे इसका मलबा चारों-ओर बिखर गया है। इस चीनी रॉकेट के मलबे के कारण कई अंतरिक्ष यात्रियों को जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच यूएस स्पेस कमांड ने कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई जोखिम अभी नहीं दिख रहा है।

चीन ने 6 अगस्त को, ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से यह रॉकेट लॉन्च किया था। चीन का यह लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट सैटेलाइट्स को तैनात करने के ठीक बाद फट गया। रॉकेट 18 G60 सैटेलाइट लेकर गया था। अब इसके फटने से अंतरिक्ष में मलबे के 700 से अधिक टुकड़े बन गए। यह मलबा 1,000 से अधिक सैटेलाइट्स को प्रभावित कर सकता है।

लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट पृथ्वी की सतह से 503 मील (810 किलोमीटर) ऊपर फटा, जो ISS से बहुत ऊपर पर है। ISS पृथ्वी से 254 मील (408 किलोमीटर) ऊपर है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस घटना का कारण क्या था। ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन इस मलबे की निगरानी कर रहा है, और विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है।

इसने कहा, "चीन ने आवश्यक उपाय किए हैं और संबंधित कक्षीय क्षेत्रों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और डेटा विश्लेषण कर रहा है। चीन बाहरी अंतरिक्ष पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देता है और बाहरी अंतरिक्ष गतिविधियों की दीर्घकालिक स्थिरता बनाए रखता है।" 2022 में भी इसी तरह की घटना की सूचना मिली थी, जब एक अन्य लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट में विस्फोट हुआ था, जिससे अंतरिक्ष मलबे के 500 से अधिक टुकड़े बन गए थे। इससे सैटेलाइट्स जैसे अन्य अंतरिक्ष पिंडों से टकराव का खतरा बढ़ गया था।

 

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की अभी कोई तारीख नहीं: नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस आने में एक महीने से अधिक की पहले ही देरी हो चुकी है और उनके बोइंग ‘कैप्सूल’ में आई दिक्कतों को इंजीनियर के दूर करने तक वे आईएसएस पर ही रहेंगे। टेस्ट पायलट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में लगभग एक सप्ताह रहना था और जून के मध्य में वापस लौटना था, लेकिन बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल में ‘थ्रस्टर’ में गड़बड़ी आने और हीलियम के रिसाव के कारण नासा और बोइंग को उन्हें अधिक समय तक वहां रोकना पड़ा। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि मिशन प्रबंधक वापसी की तारीख की घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें