Hindi Newsविदेश न्यूज़Chinese ambassador backs India after Donald Trump 50 percent US tariff Give the bully an inch
ट्रंप की ‘टैरिफ दादागिरी’ के खिलाफ खुलकर बोला चीन- धौंस जमाने वालों को ढील दिया तो…

ट्रंप की ‘टैरिफ दादागिरी’ के खिलाफ खुलकर बोला चीन- धौंस जमाने वालों को ढील दिया तो…

संक्षेप: ट्रंप के टैरिफ को लेकर चीन ने अमेरिका पर हमला बोला है। चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसे अमेरिका की दादागिरी बताया है। बता दें कि अमेरिका ने भारत सहित कई देशों पर मोटा फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

Thu, 7 Aug 2025 09:53 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ चीन खुलकर सामने आया है। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में कई देशों पर लगाए गए टैरिफ के बाद एक बयान में इसे अमेरिका की दादागिरी बताते हुए कहा है कि धौंस जमाने वालों को अगर थोड़ी सी भी ढील दे दी जाए, तो वे इसका फायदा उठाने लगते हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर भी कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत रूस से बहुत अधिक व्यापार कर रहा है, और इसीलिए वे भारत पर अधिक जुर्माना लगा रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "गिव ऐन इंच टू बुली, ही विल टेक ए माइल (धौंस जमाने वाले को थोड़ी सी भी ढील दे दो, तो वे सिर पर बैठने लगते हैं)।” इसके साथ ही उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और ब्राजील के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार के बीच हाल ही में हुई फोन कॉल का एक हिस्सा भी शेयर किया।

चीन ने इस दौरान कहा है कि इस तरह टैरिफ लगाकर अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन कर रहा है। चीन के विदेश मंत्री यी ने कथित तौर पर कहा कि अन्य देशों को दबाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल करना संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है और विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों की भी अनदेखी करता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने ब्राजील पर भी 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें:अमेरिका ने भारत पर क्यों लगाया भारी टैरिफ, किन 5 वजहों से चिढ़े हुए हैं ट्रंप
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ अटैक के बीच पुतिन जल्द आएंगे भारत, यूक्रेन युद्ध के बाद पहला दौरा
ये भी पढ़ें:मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन…; ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच बोले PM

गौरतलब है कि भारत, ब्राजील और चीन के साथ BRICS ग्रुप का हिस्सा है। ट्रंप ने इन देशों पर कई आरोप लगाते हुए मोटा टैरिफ वसूलने की कही है। वहीं ट्रंप ने चीन और भारत पर रूस से तेल खरीद कर यूक्रेन जंग में देश की आर्थिक मदद करने का भी आरोप लगाया है। ऐसे में ये देश खुलकर ट्रंप के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भारत ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में करारा जबाव देते हुए कहा है कि भारतीय अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।