Hindi Newsविदेश न्यूज़Charlie Kirk about america india pakistan tension donald trump operation sindoor islamabad
पाकिस्तान में मुस्लिम... ऑपरेशन सिंदूर पर चार्ली क्रिरक की ट्रंप को दी गई सलाह वायरल

पाकिस्तान में मुस्लिम... ऑपरेशन सिंदूर पर चार्ली क्रिरक की ट्रंप को दी गई सलाह वायरल

संक्षेप: Operation sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चार्ली ने ट्रंप प्रशासन को सलाह दी थी कि अमेरिका के इस मुद्दे में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमें केवल भारत का नैतिक समर्थन करना चाहिए, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Thu, 11 Sep 2025 06:14 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका में ट्रंप समर्थक और कंजर्वेटिव प्रवक्ता चार्ली क्रिर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमेरिका के उताह यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान उनके ऊपर हमला किया गया, गोली सीधा जाकर उनके गले में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिर्क लगातार वैश्विक मुद्दों और अमेरिका में जारी मुद्दों पर राय रखते थे। वह तमाम यूनिवर्सिटियों में जाकर युवाओं से बहस करके अपनी बात रखते थे। उनकी हत्या के बाद उनके पुराने वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर भी सामने आ रहा है। इस वीडियो में क्रिर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि अमेरिकी प्रशासन को भारत-पाकिस्तान तनाव से दूर ही रहना चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मई के शुरुआती दिनों में ही एक पॉडकॉस्ट के दौरान क्रिर्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से भारत और पाकिस्तान के तनाव से दूर रहने की अपील की थी। उन्होंने पाकिस्तान को एक धूर्त और धोखेबाज देश बताते हुए इस बात की तरफ इशारा किया था कि वह इस्लामाबाद प्रशासन ही था, जिसने ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को छिपा रखा था। इतना ही नहीं क्रिर्क ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ एक उचित जवाबी कार्रवाई बताया था।

चार्ली ने कहा, "भारत और पाकिस्तान आज युद्ध की कगार पर हैं। पाकिस्तान में 100 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं... जबकि भारत में ज्यादातर हिंदू हैं। वह एक-दूसरे की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं। ऐसे में हमें (अमेरिका को) इससे दूर ही रहना चाहिए।"

क्रिर्क ने भारत और पाकिस्तान के परमाणु संपन्न होने को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की थी। हालांकि उन्होंने इस तनाव के परमाणु युद्ध तक जाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह युद्ध किसी भी तरह से परमाणु युद्ध तक पहुंचेगा। देखिए हम दोनों पक्षों में बातचीत की उम्मीद करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह अमेरिका की समस्या हैं या फिर नहीं।"

आपको बता दें चार्ली क्रिर्क जिस समय यह बयान दे रहे थे। उस वक्त भारत और अमेरिका के संबंध काफी सही थे। दोनों देशों के नेताओं के बीच में भी लगातार बातचीत हो रही थी। उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस स्टैंड से भी मेल खा रहा है, जिसमें वह अमेरिका को विदेशी झगड़ों से दूर रखने पर जोर देते हैं।

क्रिर्क ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "यह हमारा युद्ध नहीं है। हो सकता है कि हम भारत का थोड़ा-बहुत समर्थन करते हैं क्योंकि वह एक इस्लामी आतंकवाद का जवाब दे रहे हैं, लेकिन यह समर्थन केवल नैतिक स्तर पर होना चाहिए। इससे ज्यादा नहीं, हमें इस संघर्ष में शामिल होने की जरूरत नहीं है।"

चार्ली क्रिर्क की उताह यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान हत्या कर दी गई थी। वह इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के कट्टर समर्थक थे। इतना ही नहीं वह अमेरिका कंजर्वेटिव लोगों के प्रवक्ता के तौर पर गर्भपात जैसी चीजों के भी मुखर विरोधी थे। डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी हत्या को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और एलन मस्क ने पूरे वामपंथी इकोसिस्टम को ही हत्यारा करार दिया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी क्रिर्क की हत्या पर दुख जताया।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।