Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh Hindu violence attacks on minorities interim government formed

'हमने वहां बहुत कुछ देखा, मगर...', बांग्लादेश से लौटने वालों ने हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या कहा

  • मोहम्मद शाहीन सरकार भी बांग्लादेश से आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने जोर देकर कहा, 'मैंने बांग्लादेश में बहुत कुछ देखा है। इसके बाद भारत आया हूं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 01:15 PM
हमें फॉलो करें

बांग्लादेश से भागकर भारत आए लोगों ने बताया कि वहां हिंदुओं के ऊपर किस तरह का अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अंतरिम सरकार बन गई है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि, यह जरूर है कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। शाजिया सुल्ताना बांग्लादेश के निलफामारी से आई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन गई है। अब सब कुछ ठीक हो जाने की संभावना है। बांग्लादेश में लोग इस वक्त राजनीतिक संकट और हिंसा की घटनाओं का सामना कर रहे हैं। वहां से बड़ी संख्या में लोग जलपाईगुड़ी के फुलबारी लैंड कस्टम स्टेशन पर पहुंचे हैं।

मोहम्मद शाहीन सरकार भी बांग्लादेश से आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने जोर देकर कहा, 'मैंने बांग्लादेश में बहुत कुछ देखा है। इसके बाद भारत आया हूं। आम लोग तो यही चाहते हैं कि वहां पर चीजें सामान्य हो जाएं।' भारत आने को लेकर उन्होंने कहा कि वे यहां पर्यटक के तौर पर आए हैं। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति क्या है, यह हर कोई जानता है। हमने वहां बहुत कुछ देखा है। फिलहाल अंतरिम सरकार बन गई है, जिससे हमें काफी उम्मीद है। आम लोग चाहते हैं कि चीजें अच्छी हो जाएं और देश में विकास हो।'

भारत में लगातार घुसने और शरण लेने की कोशिशें

गौरतलब है कि बांग्लादेश के नागरिक भारत में लगातार घुसने और शरण लेने की कोशिशों में जुटे हैं। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकूची में बाड़युक्त सीमावर्ती क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय तनाव पैदा हो गया, जब लगभग एक हजार घबराए हुए बांग्लादेशी बाड़ के दूसरी ओर एकत्र हो गए। हालांकि, सीमा पर कड़ी निगरानी रखने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस प्रयास को विफल कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने पुष्टि की है कि बाद में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के जवानों ने बांग्लादेशियों को वहां से हटा दिया। भीड़ में कथित तौर पर ज्यादातर बांग्लादेशी हिंदू शामिल थे। वे बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले के गेंडुगुरी और दोइखवा गांवों में जलाशय के किनारे बाड़ से लगभग 400 मीटर दूर एकत्र हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें