Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh Got Second Independence said Muhammad Yunus

‘बांग्लादेश को दूसरी आज़ादी मिली…’ शपथ लेने से पहले बोले हसीना की जगह लेने वाले मोहम्मद यूनुस

  • नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए बांग्लादेश पहुंच गए हैं। लौटने के तुरंत बाद ढाका में हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि यह बांग्लादेश के लिए दूसरी आजादी है।

‘बांग्लादेश को दूसरी आज़ादी मिली…’ शपथ लेने से पहले बोले हसीना की जगह लेने वाले मोहम्मद यूनुस
Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाThu, 8 Aug 2024 10:58 AM
हमें फॉलो करें

बांग्लादेश में शेख हसीना के पद और देश छोड़ने के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का जिम्मा संभालने के लिए ढाका पहुंच गए हैं। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बलिदानों ने देश को दूसरी आज़ादी दिलाई है। देश लौटने के बाद उन्होंने ढाका में हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "आज हमारे लिए गौरवशाली दिन है। बांग्लादेश ने एक नया इतिहास बनाया है। बांग्लादेश को दूसरी आज़ादी मिली है।" 84 वर्षीय यूनुस गुरुवार शाम को देश के नए नेता के रूप में शपथ ले सकते हैं।

यूनुस ने कई हफ़्तों तक चली हिंसा के बाद देश में शांति स्थापित करने की अपील की है। बीते महीने से जारी हिंसा में कम से कम 455 लोग की मौत हो चुकी है। उन्होंने नागरिकों से एक-दूसरे की रक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा, "कानून और व्यवस्था बहाल करना हमारा पहला काम है। जब तक हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को ठीक नहीं कर लेते, हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते।"

मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि पूरा बांग्लादेश एक बड़ा परिवार है। उन्होंने कहा, “लोगों से मेरी गुजारिश है कि अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो सुनिश्चित करें कि देश में कहीं भी किसी के खिलाफ कोई हमला न हो।" उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति हमारा भाई है। हमारा काम उनकी रक्षा करना है।" उन्होंने विरोध आंदोलन को करने वाले युवाओं और बदलाव की अपनी इच्छा के लिए सब कुछ दांव पर लगाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "उन्होंने राष्ट्र की रक्षा की और इसे नया जीवन दिया।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें