Hindi Newsविदेश न्यूज़attacker rammed a car into a convoy of Pakistani soldiers killing several soldiers in the blast
पाकिस्तानी जवानों के काफिले में कार लेकर घुस गया हमलावर, धमाके में मारे गए कई सैनिक

पाकिस्तानी जवानों के काफिले में कार लेकर घुस गया हमलावर, धमाके में मारे गए कई सैनिक

संक्षेप: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अर्द्धसैनिक बलों के एक काफिले में हमलावर कार लेकर घुस गया। इसके बाद विस्फोट में पांच जवान मारे गए।

Fri, 19 Sep 2025 03:09 PMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे बलुचिस्तान में आए-दिन हमले होते हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पाकिस्तान की ईरान से सटी दक्षिण पश्चिमी सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों के काफिले में एक आत्मघाती हमलावर कार लेकर घुस गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और 5 जवान मारे गए। बलोच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस अधिकारी इलाही बख्श ने बताया कि पहला हमला बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत जिले में उस वक्त हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने एक वाहन को सुरक्षा काफिले से टकरा दिया। उन्होंने बताया कि हमले में पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए और 23 घायल हो गए।

वहीं अफगानिस्तान सीमा के पास हुए एक धमाके में कम से कम 6 मजदूर मारे गए हैं। यह विस्फोट पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर चमन जिले के एक टैक्सी स्टैंड पर हुआ है। रेस्क्यू 1122 के अनुसार पीड़ितों को जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती किया गया है। चमन में सरकारी चिकित्सा आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एमईआरसी) 1122 के प्रभारी गफूर उर रहमान ने बताया, "घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है।" हालांकि किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सूई पाकिस्तानी तालिबान और बलूच अलगाववादियों की ओर है, जो अक्सर प्रांत में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा की है और जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाएंगे और प्रांत को अस्थिर करने के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।