Hindi Newsविदेश न्यूज़Another Indian Student Murder in America Brutal Massacre also Occurred last month
अमेरिका में क्या हो रहा है? एक और भारतीय छात्र का मर्डर, पिछले महीने भी हुआ था जघन्य हत्याकांड

अमेरिका में क्या हो रहा है? एक और भारतीय छात्र का मर्डर, पिछले महीने भी हुआ था जघन्य हत्याकांड

संक्षेप: चंद्रशेखर पोल हैदराबाद से थे और भारत में डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद 2023 से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में थे। शुक्रवार रात एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार ने अपने बेटे का शव अमेरिका से वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है।

Sat, 4 Oct 2025 07:56 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटन
share Share
Follow Us on

अमेरिका में आखिरकार क्या हो रहा है? एक के बाद एक भारतीयों की हत्या हो रही है। ताजा मामले में टेक्सास के डलास में एक गैस स्टेशन पर काम करने वाले 28 वर्षीय भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल की शुक्रवार रात एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले महीने इसी शहर में एक अन्य भारतीय व्यक्ति चंद्र मौली नागमल्लैया की सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दी गई थी। चंद्रशेखर पोल हैदराबाद से थे और भारत में डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद 2023 से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में थे। उन्होंने हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है और पूर्णकालिक नौकरी की तलाश में पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम काम कर रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

छात्र के परिवार ने अपने बेटे का शव अमेरिका से वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। बीआरएस विधायक और तेलंगाना के पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने भी परिवार की मांग दोहराई। राव और बीआरएस के एक अन्य विधायक सुधीर रेड्डी शनिवार को हैदराबाद में छात्र के घर गए और उसके परिवार से मिले। राव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "माता-पिता जिस दर्द से गुजर रहे हैं, यह जानकर कि उनका बेटा, जिसके बारे में उन्हें लगता था कि वह बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा, अब नहीं रहा। हम, बीआरएस की ओर से, राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह पहल करे और चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके गृहनगर लाने का प्रयास करे।"

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक टी. हरीश राव ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राव ने कहा कि पीड़ित पोल चंद्रशेखर ने भारत में बीडीएस की पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए डलास (अमेरिका) गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है कि एल.बी. नगर के दलित छात्र चन्द्रशेखर पोल की आज सुबह बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई।’’ बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के भतीजे हरीश राव ने तेलंगाना सरकार से छात्र का शव वापस लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

पिछले महीने भी हुई थी भारतीय की हत्या

पिछले महीने, टेक्सास के डलास में ही एक 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया की उनकी पत्नी और बेटे के सामने वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दी गई थी। संदिग्ध, जिसकी पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज के रूप में हुई, एक आपराधिक रिकॉर्ड वाला सहकर्मी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। यह घटना पिछले महीने की शुरुआत में डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई थी।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।