Hindi Newsविदेश न्यूज़Amidst tension with Israel Iran took out its most powerful weapon will bring death to the enemy in the sea

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने निकाला अपना सबसे ताकतवर हथियार, समंदर में लाएगा दुश्मन की मौत

हमास चीफ की ईरान में हुई हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में लगातार युद्ध का खतरा बना हुआ है। इजरायल और ईरान दोनों ही अपने समर्थन में देशों और हथियारों को एकत्र करने में लगे हुए हैं। ईरान ने हाल ही में अपनी नई क्रूज मिसाइलों को दुनिया के सामने पेश किया है।

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने निकाला अपना सबसे ताकतवर हथियार, समंदर में लाएगा दुश्मन की मौत
Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:19 PM
हमें फॉलो करें

इजरायल से जारी तनाव के बीच ईरान ने अपनी नई क्रूज मिसाइलों को दुनिया के सामने पेश किया है। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शुक्रवार को कहा कि हमारी नौसेना के पास अत्यधिक विस्फोटक हथियारों से लैस नई क्रूज मिसाइलें हैं, जिनका पता किसी भी रडार के द्वारा नहीं लगाया जा सकता है।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स नामक यह संगठन ईरान का सबसे शक्तिशाली सुरक्षा संगठन है। इसके द्वारा की गई इस घोषणा से यह तय है कि यह मिसाईलें 31 जुलाई को तेहरान में फिलिस्तीनी इस्लामवादी हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या का बदला लेने की तैयारी का हिस्सा है। ईरान की तरफ से ऐसा साफ कहा जा चुका है कि दुनिया चाहे जो कहे वह इजरायल से बदला लेगा।

हमास के नेता की हत्या के लिए ईरान ने इजरायल को दोषी ठहराया है तो वहीं इजरायल ने न तो इसकी जिम्मेदारी ली है और न ही इसमें शामिल होने से इंकार किया है। लेकिन इजरायल की हमास से दुश्मनी और मोसाद के हमलों के तरीकों को ध्यान में रखते हुए दुनिया ने इजरायल को इसका जिम्मेदार मान लिया है।

ईरानी गार्ड्स के शीर्ष कमांडर, मेजर-जनरल होसैन सलामी ने कहा, “आज की दुनिया में जीवित रहने के लिए या तो आपको शक्तिशाली होना होगा या फिर आत्मसमर्पण करना होगा। बीच का कोई रास्ता नहीं है।”

 

समंदर में बनेंगी काल, इजरायल की बढ़ सकती है परेशानी

गार्ड्स के एक बयान में कहा गया, "गार्ड्स के नौसेना बेड़े में बड़ी संख्या में क्रूज मिसाइलें शामिल की गई हैं। इन नई मिसाइलों में अत्यधिक विस्फोटक हथियारों की क्षमता है इनका पता किसी भी रडार के द्वारा नहीं लगाया जा सकता। यह अपने हमले से दुश्मन को व्यापक क्षति पहुंचा सकती हैं और अपने लक्ष्य को डुबा सकती हैं इसके अलावा हमारे नौसैनिक बेड़े में विभिन्न प्रकार की लंबी और मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणालियों के साथ-साथ टोही ड्रोन और नौसैनिक रडार भी शामिल किए गए हैं।"

इसके अलावा ईरान के सरकारी टीवी चैनल्स ने भी अपनी जनता में जोश और भरोसा जताने के लिए कई प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन किया। इसके जवाब में नौसेना की तरफ से बयान जारी किया गया कि 2654 हथियार प्रणालियों में से केवल 210 को प्रदर्शित किया गया था क्योंकि सभी को दिखाना सुरक्षा कारणों की दृष्टि से सभी निर्णय नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें