Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid pressure of Muslim Countries Donald Trump gave jolt to Benjamin Netanyahu says he will not allow to annex West Bank
हरगिज हड़पने ना देंगे वेस्ट बैंक... मुस्लिम देशों के दबाव के बीच ट्रंप का नेतन्याहू को करारा झटका

हरगिज हड़पने ना देंगे वेस्ट बैंक... मुस्लिम देशों के दबाव के बीच ट्रंप का नेतन्याहू को करारा झटका

संक्षेप: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि वह इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा करने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा हरगिज़ नहीं होगा।

Fri, 26 Sep 2025 09:46 AMPramod Praveen एपी, वॉशिंगटन
share Share
Follow Us on

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को किसी भी सूरत में वेस्ट बैंक पर कब्जा करने और उसे हड़पने की इजाजत नहीं देंगे। फिलहाल वेस्ट बैंक पर इजरायल का ही नियंत्रण है। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन देने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने उन्हें अपना सख्त संदेश दे दिया है। दूसरी तरफ, ब्रिटेन-कनाडा समेत अमेरिका के कई सहयोगी देश भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर राजी हो चुके हैं और कई मुस्लिम देश ट्रंप पर इस बात का दबाव बना रहे हैं कि वह इजरायल को गाजा में हमला करने से रोकें और वेस्ट बैंक पर उसकी महत्वकांक्षाओं पर लगाम लगाएं।

ट्रंप ने गुरुवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दूंगा। ऐसा हरगिज़ नहीं होगा।’’ दरअसल इजरायल के अधिकारी कुछ वक्त से कह रहे हैं कि उनकी सरकार वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर कब्जा करने के कदम उठा सकती है, इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रंप ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद फार्मा कंपनियों में खलबली, 5% तक लुढ़के शेयर

सोमवार को होगी ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात

ट्रंप का यह बयान दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले आया है। कहा जा रहा है कि ट्रंप और नेतन्याहू सोमवार को मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच गाजा पर इजरायली हमले की वजह से नेतन्याहू पर वैश्विक दबाव बढ़ गया है और दुनिया भर के कई देश फिलिस्तीन को एक राष्ट्र का दर्जा देने को तैयार हो गए हैं। हाल के वक्त में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी देशों ब्रिटेन, कनाडा आदि ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया है। इसी के बीच इजरायल का वेस्ट बैंक पर कब्जे की संभावना की बात सामने आई है।

बस बहुत हो गया..अब इसे रोकने का समय आ गया

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है और वह वेस्ट बैंक पर किसी भी सूरत में कब्जे की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बस बहुत हो गया। अब इसे रोकने का समय आ गया है।’’ बता दें कि गाजा की ही तरह वेस्ट बैंक पर भी फिलिस्तीनी प्राधिकारियों का शासन है। ट्रंप लंबे समय से नेतन्याहू के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारते रहे हैं लेकिन उन्हें अब लंबे वक्त से जारी युद्ध के कारण अरब देशों के नेताओं के दबाव का सामना करना पड़ा है। अरब देशों के नेताओं ने इजरायल के कब्जे की बात पर चिंता व्यक्त की है। संयुक्त अरब अमीरात ने चेतावनी दी है कि कब्जे संबंधी इजरायल का कोई भी कदम ‘लक्ष्मण रेखा’ लांघने जैसा होगा।

ये भी पढ़ें:30 मिनट इंतजार कराया,फोटो तक जारी नहीं हुई; ट्रंप ने नाप दी शहबाज शरीफ की हैसियत

1967 से वेस्ट बैंक पर इजरायल का दखल

इजरायल का 1967 से वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर दखल है। फिलिस्तीनी चाहते हैं कि इन क्षेत्रों को मिलाकर उनके देश का निर्माण हो। इजरायल की वर्तमान सरकार फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का कड़ा विरोध कर रही है और वेस्ट बैंक के अधिकांश भाग पर अंततः कब्जा करने का समर्थन करती रही है। नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन के अतिराष्ट्रवादी सहयोगियों ने बार-बार आह्वान किया है कि इजरायल वेस्ट बैंक पर कब्जा कर उसे अपने भू-भाग में मिला ले। इस बीच, ब्रिटेन और जर्मनी ने भी इजरायल को वेस्ट बैंक के विलय से जुड़े इजरायली प्रस्तावों पर कड़ी चेतावनी दी है।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।