Hindi NewsIndia NewsAmerica Pentagon orders Double Missile Production US China Conflict wsj reports
किस जंग की तैयारी में जुट गया US? मिसाइलों का उत्पादन दोगुना करने के आदेश; रिपोर्ट में खुलासा

किस जंग की तैयारी में जुट गया US? मिसाइलों का उत्पादन दोगुना करने के आदेश; रिपोर्ट में खुलासा

संक्षेप: हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय, यानी पेंटागन ने मिसाइल प्रोडक्शन को दोगुना करने के आदेश दिए हैं। इस रिपोर्ट में चीन के साथ संभावित जंग का भी जिक्र है।

Mon, 29 Sep 2025 05:21 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीते दिनों अमेरिका के पास हथियारों की कमी की खबर सामने आने के बाद अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अमेरिका इसे लेकर बेहद अलर्ट मोड में है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पेंटागन ने कुछ अहम मिसाइलों के प्रोडक्शन को दोगुना, चौगुना करने के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका चीन के साथ संभावित जंग को देखते हुए यह कदम उठा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के साथ संभावित भावी संघर्ष को देखते हुए पेंटागन अपने मिसाइल सप्लायर्स से उत्पादन दर को दोगुना, चौगुना करने की बातचीत कर रहा है। मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया गया है कि सबसे ज्यादा मांग वाले महत्वपूर्ण हथियारों के उत्पादन में तेजी लाने के लिए पेंटागन के अधिकारियों ने कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मिशन की देखरेख अमेरिका के उप रक्षा सचिव स्टीव फीनबर्ग खुद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुआबिक स्टीव फीनबर्ग इस पर चर्चा करने के लिए हर हफ्ते कुछ कंपनी के अधिकारियों को बुलाते हैं। हालांकि रिपोर्ट सामने आने के बाद पेंटागन या अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:जिस पाक को पुचकार रहा था US; चीन-ईरान संग बना ली चौकड़ी, किस कदम का कर रहा विरोध
ये भी पढ़ें:अब किस देश पर हमला करने जा रहा US? दुनिया भर से जनरलों की रहस्यमयी बैठक बुलाई

इससे पहले बीते जुलाई महीने में अमेरिका ने अपने हथियारों के भंडार में कमी को लेकर चिंता जताते हुए यूक्रेन को कुछ हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी। वाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने एक बयान में कहा था, “हमारे देश के सैन्य सहयोग और दुनिया भर के अन्य देशों को दी जाने वाली सहायता की समीक्षा के बाद अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।” रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि अमेरिका के भंडार में कई जरूरी हथियारों का स्टॉक कम हो गया है, जिनमें एंटी एयर मिसाइलें भी शामिल हैं। इसके अलावा लॉन्ग रेंज की मिसाइलें, 155 एमएम आर्टिलरी शेल्स की भी कमी की बात कही गई थी।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।