Hindi Newsविदेश न्यूज़All hostages kidnapped from Jaffar Express released 28 Pakistani soldiers lost their lives in the operation

PAK में हाईजैक हुई ट्रेन से छुड़ाए गए सभी बंधक, बलूच विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में 28 सैनिकों की गई जान

  • जाफर एक्सप्रेस से अगवा किए गए सभी बंधकों को मुक्त कर लिया गया है। वहीं बलूच विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

Himanshu Tiwari एएफपीWed, 12 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
PAK में हाईजैक हुई ट्रेन से छुड़ाए गए सभी बंधक, बलूच विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में 28 सैनिकों की गई जान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बोलन जिले में विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई जाफर एक्सप्रेस के सभी 346 बंधकों को पाकिस्तान सेना ने सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है। इस बचाव अभियान में 33 विद्रोही मारे गए, जबकि 28 सैनिकों की जान चली गई। जिनमें 27 वे सैनिक शामिल थे जो ट्रेन में यात्री के रूप में यात्रा कर रहे थे। एक सैनिक ऑपरेशन के दौरान जान चली गई।

यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के एक दूरस्थ इलाके में ट्रेन पर हमला किया। उन्होंने पहले रेलवे ट्रैक पर धमाका किया और फिर बड़ी संख्या में हथियारबंद विद्रोहियों ने ट्रेन को घेर लिया।

महिलाओं और बच्चों को बनाई ढाल

पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार को इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्रोहियों ने महिलाओं और बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि सुरक्षा बलों के स्नाइपर्स ने आत्मघाती हमलावरों को निशाना बनाकर खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें:आत्मघाती हमले से ट्रेन हाईजैक तक, कब-कब सुलगा पाक का बलूचिस्तान? टॉप 5
ये भी पढ़ें:हर यात्री की बलूच विद्रोहियों ने क्यों चेक की ID, ऐसे लोगों को मार डाला या ले गए
ये भी पढ़ें:बलूचिस्तान क्यों सुलग रहा, बंधकों के बदले BLA की क्या मांग? 48 घंटे का अल्टीमेटम

इसके अलावा, जनरल चौधरी ने यह भी बताया कि आतंकियों के तार अफगानिस्तान में मौजूद उनके आकाओं से जुड़े थे। इस हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने ली है, जो लंबे समय से बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों और बाहरी लोगों को निशाना बना रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें