Hindi Newsविदेश न्यूज़After Sheikh Hasina now it is the turn of the Chief Justice Bangladeshis Gheraoeme Court demanding resignation by 1 pm

शेख हसीना के बाद अब चीफ जस्टिस की बारी? बंग्लादेशियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, 1 बजे तक मांगा इस्तीफा

  • आपको बता दें कि सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे और मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग करने लगे।

शेख हसीना के बाद अब चीफ जस्टिस की बारी? बंग्लादेशियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, 1 बजे तक मांगा इस्तीफा
Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 07:13 AM
हमें फॉलो करें

शनिवार को सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। भीड़ ने दूसरे जजों को भी अपना पद छोड़ने के लिए कहा है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव करेंगे।

आपको बता दें कि सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे और मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग करने लगे।

खबर आ रही है कि बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेरने के बाद इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, ओबैदुल हसन राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से विचार-विमर्श के बाद शाम को इस्तीफा देंगे।

आज सुबह अंतरिम सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे और पूर्ण अदालत की बैठक को रोकने की मांग की गई।

ओबैदुल हसन को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का प्रमुख नियुक्त किया गया था और उन्हें अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का वफादार माना जाता है।

अंतरिम सरकार बड़े देशों के साथ संबंधों में संतुलन चाहती है: हुसैन
बांग्लादेश की नवगठित अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को ‘बड़े देशों’ के साथ ढाका के संबंधों में ‘संतुलन’ बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। देश मामलों के सलाहकार एवं पूर्व विदेश सचिव मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून एवं व्यवस्था बहाल करना इस समय अंतरिम सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है तथा पहला लक्ष्य हासिल हो जाने के बाद अन्य कार्य भी हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें