Hindi Newsविदेश न्यूज़After Nepal Gen Z anger erupts in Philippine violent protests against corruption 95 police officers injured
अब इस देश में फूटा Gen-Z का गुस्सा, भष्ट्राचार के खिलाफ प्रदर्शन में भारी हिंसा, 95 पुलिसकर्मी घायल

अब इस देश में फूटा Gen-Z का गुस्सा, भष्ट्राचार के खिलाफ प्रदर्शन में भारी हिंसा, 95 पुलिसकर्मी घायल

संक्षेप: फिलीपीनी चैनल ABS-CBN के अनुसार गृह विभाग ने सोमवार को बताया कि 21 सितंबर को मनीला में आयोजित भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसक झड़पों में 95 पुलिस कर्मी घायल हो गए।इस दौरान 216 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

Mon, 22 Sep 2025 02:12 PMPramod Praveen वार्ता, मनीला
share Share
Follow Us on

पड़ोसी देश नेपाल के बाद अब फिलीपींस में हजारों युवाओं ने बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं से जुड़े घोटाले को लेकर राजधानी मनीला में सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 95 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। रविवार को प्रदर्शन के दौरान 216 प्रदर्शनकारी युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को विरोध-प्रदर्शन काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जल्द हिंसा भड़क उठी और प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ अयाला ब्रिज, मेंडिओला और क्लारो एम. रेक्टो एवेन्यू सहित प्रमुख क्षेत्रों में झड़पें हो गयीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की।

ये भी पढ़ें:नेपाल: Gen Z प्रदर्शनों के दौरान 72 की मौत, जांच के लिए समिति; कब तक रिपोर्ट?

216 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, उनमें 89 नाबालिग

फिलीपीनी न्यूज चैनल एबीएस-सीबीएन के अनुसार गृह विभाग ने सोमवार को बताया कि 21 सितंबर को मनीला में आयोजित भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसक झड़पों में 95 पुलिस कर्मी घायल हो गये और 216 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 127 युवा और 89 नाबालिग शामिल हैं। मनीला शहर के मेयर इस्को मोरेना ने बताया कि इनमें एक 12 साल का किशोर भी है।

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे 8 लाख लोग, फ्रांस में बड़ा बवाल; क्यों भड़की जनता?

अत्याधुनिक हथियारों से पुलिस पर हमला

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों, बोतलों और अत्याधुनिक हथियारों से पुलिस पर हमला किया जिसमें 95 जवान घायल हो गये। राजधानी क्षेत्र पुलिस कार्यालय (एनसीआरपीओ) के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एंथनी एबेरिन ने बताया कि हिरासत में लिये गए लोगों के साथ पूछताछ पर पता चला है कि कई युवा कथित तौर पर अन्य देशों की घटनाओं से प्रेरित थे और एक लोकप्रिय रैपर से भी प्रभावित थे।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।