फोटो गैलरी

Hindi Newsहम सभी को रुला गईं सुषमा

हम सभी को रुला गईं सुषमा

भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाहगृह  पर  देश की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में उनका राजकीय सम्मान के...

हम सभी को रुला गईं सुषमा
नई दिल्ली, स्मार्ट डेस्कThu, 08 Aug 2019 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाहगृह  पर  देश की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने  मुखाग्नि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, मोदी कैबिनेट के तमाम अन्य सदस्यों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।  

सुषमा को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार रात निधन के बाद एम्स में ही उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी।  मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने 11 बजे अंतिम सांस ली। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रात में ही एम्स से जनपथ स्थित उनके आवास धवन दीप बिल्डिंग ले जाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आडवाणी भी काफी भावुक दिखे। उनके शव के पास बैठकर एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल फूट-फूट कर रोये। बुधवार दोपहर को उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया, जहां तमाम हस्तियों समेत तमाम लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान वहां ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, दीदी तेरा नाम रहेगा’ के नारों से आसमान गूंजता रहा। स्वराज के निधन पर दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में राजकीय शोक घोषित किया गया। 

जब पति ने कहा, चुनाव न लड़ने के लिए शुक्रिया 
स्वास्थ्य कारणों की वजह से सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था। इस फैसले ने जहां सभी को चौंका दिया था, वहीं उनके पति स्वराज कौशल ने इसपर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी थी। पत्नी के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने एक ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैडम, आपने ये जो अब कभी चुनाव न लड़ने का फैसला किया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें